13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी दिल्ली के बाद देश में दूसरी अमर जवान ज्योति मेरठ में होगी प्रज्ज्वलित

15 अगस्त को हो सकता है ज्योति प्रज्जवल का विधिवत उद्धाटनसभी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी अब मात्र घोषणा का इंतजारमेरठ के शहीद स्मारक में प्रज्ज्वलित की जाएगी ज्योति

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 19, 2021

amar_jyoti.jpg

Amar Jawan Jyoti X

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news )देश की राजधानी नई दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति ( Amar Jawan Jyoti ) को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 365 दिन लगातार 24 घंटे जलने वाली यह ज्योति देश के शहीदों की याद में प्रज्जवलित की गई है। अब उसी तर्ज पर नई दिल्ली के इंडिया गेट के बाद मेरठ में अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। मेरठ में अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक में प्रज्ज्वलित होगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अब सिर्फ अधिकारिक घोषणा का इंतजार है। माना जा रहा है कि आगामी 15 अगस्त को अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Green Field Expressway: बनारस से बक्सर को जोड़ेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

शहीद स्मारक में जिस जगह अमर जवान ज्योति जलनी है उस जगह का ढांचा पूरी तरह से बनकर तैयार करा लिया गया है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से भी शहीद स्मारक में पाइपलाइन बिछा दी गई है। मामले में जानकारी देते हुए संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू का कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। दूर-दूर से लोग अमर जवान ज्योति देखने और क्रांति धरा मेरठ को जानने के लिए आएंगे।

यह भी पढ़ें:

उन्होंने यह भी बताया कि अमर जवान ज्योति जलने के साथ मेरठ के राजकीय संग्रहालय को भी और बेहतर बनाया जाएगा। यहां करोड़ों के बजट से विकास कार्य किए जा रहे हैं। अमर जवान ज्योति जलने के बाद पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी‚ जिसके चलते संग्रहालय को हाईटेक किया जा रहा है। आपको बता दें 10 मई 1857 को मेरठ से ही क्रांति की चिंगारी उठी थी‚ जिसके बदौलत 1947 को देश आजाद हो सका। मेरठ में क्रांति के 100 साल बाद शहीद स्मारक की स्थापना 1957 में की गई थी। देश में राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के बाद मेरठ ऐसा जिला होगा जहां अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित होगी। बता दें कि मेरठ में अमर जवान ज्योति जलाने की मांग 1998 से होती आ रही है। लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते ये मांग लटकी पड़ी थी। संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू का कहना है कि अमर जवान ज्योति जलना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी। यह 1857 के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह भी पढ़ें: आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर फिर जेल से ले जाए गए अस्पताल, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के शौंक पूरा करने को सैलरी पड़ी कम तो फूड डिलीवरी ब्वाय बन गए राहगीर लुटेरे