26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए यहां शुरू की गई इतनी बड़ी रसोई

Highlights लॉकडाउन में रोजाना 50 हजार के भोजन की व्यवस्था मेरठ के पांडव नगर में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत फंड भी एमडीए के अफसरों व कर्मचारियों ने जुटाया  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। पुलिस प्रशासन के बाद अब एमडीए ने भी शहर में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। एमडीए की ओर से पांडव नगर में कम्यूनिटी किचन की शुरूआत की गई है। अधिकारियों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से लोगों को भोजन पहुंचाया जाएगा, पूरी कोशिश है कि शहर में कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न रहे। जरूरत पडऩे पर एक दिन में 50 हजार तक लोगों को भोजन पहुंचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः Lockdown: आधी रात को बीमार महिला ने यूपी 112 को किया फोन तो तुरंत पहुंच गई पुलिस, कराया अस्पताल में भर्ती

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही शहर भर में लोगों के काम धंधे बंद हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या का सामना उन लोगों को करना पड़ रहा है जो दिहाड़ी मजदूरी या छोटे-मोटे काम धंधे कर परिवार का पेट पालते रहे हैं। लॉकडाउन होने के कारण सबके काम बंद हुए तो ऐसे लोगों के सामने भोजन पानी का संकट खड़ा हो गया। लोगों की समस्या को देखते हुए पहले जिले की पुलिस आगे आई और ऐसे लोगों को घर-घर जाकर भोजन पहुंचाया गया। इसके बाद समाजसेवी और कुछ संस्थाओं ने भी यह जिम्मेदारी निभाई। अब एमडीए ने भी ऐसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। एमडीए की ओर से पांडव नगर स्थित एडीएम के कम्यूनिटी सेंटर में कम्यूनिटी किचन की शुरूआत हो गई। यहां तैयार भोजन को चरणबद्ध तरीके से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Meerut: लॉकडाउन के दौरान कंट्रोल रूम में सबसे ज्यादा शिकायतें भोजन और राशन की, इतने लोगों तक पहुंची मदद

एमडीए तहसीलदार और जोन वन के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि शहर में कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न रहे। इसी मकसद से कम्यूनिटी किचन की शुरूआत की गई है, जरूरत पड़ी तो यहां एक दिन में पचास हजार तक लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया जा सकता है। फिलहाल यहां डिमांड के अनुसार भोजन तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में पहले कोरोना मरीज की हालत बिगड़ी, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 25

जिलाधिकारी के पास या हेल्पलाइन पर भोजन को लेकर जितनी डिमांड आती हैं उसी के आधार पर यहां भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए फंड की व्यवस्था भी एमडीए कर्मचारियों और अधिकारियों के आपसी सहयोग से की जा रही है। इसके अलावा जो निजी संस्थाएं या व्यक्ति इसमें सहयोग करना चाहें तो उनका भी स्वागत है। इसके लिए कम्यूनिटी किचन के नाम से एक अकाउंट भी खोला गया है जिसमें कोई भी ऑनलाइन या चेक के माध्यम से सहयोग कर सकता है। इस कम्युनिटी किचन का प्रभारी एक्सईएन एके सिंह को बनाया गया है। वहीं समस्त जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था संभालेंगे।