27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के मोस्ट वाटेंड बदन सिंह बद्दो के फरारी मामले में डेढ़ साल बाद पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Highlights - बदन सिंह बद्दो की गारद में शामिल पांच पुलिसकर्मी बर्खास्त - डेढ़ साल पहले फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ था बद्दो - आज तक पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 24, 2020

baddo.jpg

मेरठ. कानपुर शूटआउट के बाद पुलिस कुख्यातों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अब ढाई लाख के इनामी पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदन सिंह बद्दो की फरारी मामले में भी जांच तेज हो गई। डेढ़ साल पहले मेरठ में पुलिसकर्मियों को पार्टी देकर फिल्मी स्टाइल में बद्दो फरार हो गया था। इस मामले में गारद में शामिल दरोगा को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं, अब बद्दो की गारद में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें- NCERT किताब फर्जीवाड़ा: भाजपा नेता भतीजे संग फरार, STF ने चार को जेल भेजा

बता दें कि कुख्यात बदन सिंह बद्दो मेरठ के टीपी नगर के पंजाबीपुरा का रहने वाला है। वह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। उसे 27 मार्च 2019 को गाजियाबाद कोट में पेशी के लिए ले जाया गया था। वहां से 28 मार्च को बदन सिंह पुलिसकर्मियों से साठ-गांठ कर मेरठ पहुंच गया। जहां एक होटल में पार्टी के दौरान वह फरार हो गया था। इस मामले में दारोगा देशराज त्यागी, दीवान संतोष कुमार, सिपाही राजकुमार, ओमवीर, सुनील कुमार और चालक आरक्षी भूपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था। बाद में सभी बहाल कर दिए गए, लेकिन तैनाती नहीं की गई।

31 जुलाई को दरोगा देशराज त्यागी को सेवानिवृत्ति के दिन ही पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद गारद में शामिल हेड कांस्टेबल (दीवान) संतोष कुमार, सिपाही सुनील सिंह, राज कुमार, ओमवीर सिंह और ड्राइवर भूपेंद्र को बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पत्नी और बच्चों को छोड़ साली को लेकर फरार हुआ सिपाही, पीड़ित पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप