27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के दिग्गज नेता ने अपनी ही सरकार में अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

मल्टीलेवल पार्किंग विवाद में कूदे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी कांत वाजपेयीविवाद के पीछे अधिकारियों की लापरवाही और हीलाहवाली को बताया जिम्मेदारबोले अधिकारी नहीं चाहते प्रदेश में हो विकास, अटकाते रहते हैं मामले

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 10, 2021

bjp.jpg

bjp leader

मेरठ . अपनी ही सरकार में अधिकारियों के खिलाफ भाजपा के दिग्गज ब्राहमण नेता डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि अधिकारी विकास को लेकर गंभीर नहीं लेते। अफसर विकास कार्यों में कोई न कोई ऐसा पेंच फंसा देते हैं जिससे विकास फाइलों में अटका रह जाता है। यह भी कहा कि इन कृत्यों में निगम और एमडीए के अधिकारी सबसे आगे हैं। निगम के अधिकारी ऐसा प्रस्ताव तैयार करते हैं जो विकास कार्यों काे अटका देते हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्‍या में हत्या का राज फाश, प्रेमिका को खेत में दफनाकर जमीन समतल कर दी

डॉक्टर लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कहा कि टाउन हाल में मल्टीलेवल पार्किंग का मामला भी इन्हीं में से एक है। उन्होंने मल्टीलेवल पार्किग के विवाद के पीछे अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ये तो सिर्फ मल्टीलेवल पार्किंग का मामला है लेकिन इससे पहले और भी कई मामले इस प्रकार के सामने आ चुके हैं जिसमें अधिकारियों ने जानबूझकर ऐसा प्रस्ताव तैयार किया जिससे पूरी योजनाएं फाइलों में दबकर रह गई। मेरठ महायोजना-2021 में स्पष्ट लिखा है कि मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 18 मीटर सड़क होनी आवश्यक है। टाउनहाल के सामने सड़क की चौड़ाई है महज 10.65 मीटर। ऐसे में मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव बाद में लटक जाता। सवाल उठाया कि जब एमडीए का नियम ही यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग की अनुमति नहीं देता तो फिर ऐसा प्रस्ताव बना ही क्यों ? उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी जगह तलाशते हैं जहां का प्रस्ताव अटक जाए जबकि इसी शहर के अंदर नजूल की पर्याप्त भूमि है जिस पर अतिक्रमण है। उन्होंने इस बारे में लखनऊ नगर विकास मंत्री से बात करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरी 58189 पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया, जानें- क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: खुलासा: सोशल मीडिया पर सबसे अधिक गाजियाबाद की लड़कियों काे निशाना बनाते हैं हैकर