
मेरठ। भाजपा नेता की शुक्रवार सुबह मृत्यु होने के साथ ही मेरठ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 10 हो गयी है। इससे पहले इन भाजपा नेता के पिता की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। दरअसल, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विभांशु वशिष्ठ ने सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये भाजपा नेता, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी थे। इससे पहले इनके पिता राकेश की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से एक और मौत के बाद मेरठ प्रशासन में खलबली मच गई।
बता दें कि विभांशु के कारण ही भाजपा के मेरठ में सभी नेताओं को होम कोरेनटाईन करना पड़ा था। मुजफ्फरनगर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,पश्चिमी उप्र अध्यक्ष अश्वनी त्यागी समेत विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, सरोजनी अग्रवाल,सोमेन्द्र तोमर आदि को भी होम क्वारंटाइन होना पड़ा था।
गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सूरजकुंड स्थित एक बैंक की महिला मैनेजर के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद सभी कर्मचारियों को एकांतवास में भेजा गया है। गुरुवार को पूरी बैंक शाखा को सेनेटाइज किया गया।स्वास्थ्य विभाग की जांच में सिविल लाइन इलाके में सूरजकुंड स्थित एक बैंक की असिस्टेंट मैनेजर के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
Updated on:
08 May 2020 07:11 pm
Published on:
08 May 2020 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
