31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE ने फिर बदली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख, देखें नई Datesheet

Highlights: — एक मार्च से होनी थी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं (cbse board exam datesheet 2021) — CBSE की ओर से जारी आदेश के तहत अब 14 मार्च से परीक्षाएं — 12 वीं भौतिक की परीक्षा अब 8 जून को

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Mar 10, 2021

cbse.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exam) ने एक बार और अपनी प्रैक्टिकल और परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल की तिथियां तो बदली ही हैं, साथ ही कई विषयों की परीक्षा की तारीखों (exam datesheet) में भी बदलाव किया गया है। अब प्रधानाचार्यों का कहना है कि छात्र-छात्राएं जो बदलाव हुए हैं, उनके मुताबिक तैयारी करें। दरअसल, कुछ दिनों पहले सीबीएसई की ओर से निर्देश जारी हुए थे की एक मार्च से बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। हालांकि स्कूलों में आज 10 मार्च तक भी परीक्षाएं नहीं हुईं और बोर्ड की ओर से आदेश जारी हो गया कि अब 14 मार्च से परीक्षाएं कराई जाएं।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2021 : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि यहां देखें सभी छात्र, जानें कब आएंगे परिणाम

मेरठ में सीबीएसई बोर्ड के को-ऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बताया कि 12वीं में भौतिक विज्ञान की परीक्षा 13 मई को होनी थी लेकिन अब वो आठ जून को होगी। इसी तरह गणित की परीक्षा एक जून को होनी थीं वो अब 31 मई को होगी। हिंदी की परीक्षा 31 मई को होनी थी, जो अब एक जून को होगी। इसी तरह 10वीं में 15 मई को होने वाली विज्ञान की परीक्षा अब 21 मई को होगी। परीक्षा तिथि में हुए इस परिवर्तन को लेकर छात्र- छात्राओं का कहना था की भौतिक विज्ञान के पेपर में गैप ज्यादा है, इससे वह अन्य विषयों की तैयारी बेहतर ढंग से नहीं कर सकेंगे।

यह भी देखें: 10वीं, 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव, अब इस तरह के पूछे जाएंगे प्रश्न, 10 फीसदी केस स्टडी से जुड़े होंगे सवाल

कोविड नियमों का करना होगा पालन

सुधाशु शेखर ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी। जो परीक्षार्थी मास्क लगाकर नहीं आएंगे उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। उन्होंने कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को भी निर्देशित किया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार कराई जाएगी।