
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. किसान आंदोलन के बीच बुधवार को चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां सपा और प्रसपा नेताओं ने प्रतिमा को दूध से नहलाया तो रालोद ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल पर हवन आदि कर भाजपा सरकार के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-यज्ञ किया। वहीं, कांग्रेसियों ने किसानों की मांग को लेकर कृषि विधेयक वापसी के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
सपाइयों में पहले कभी नहीं देखी गई ऐसी होड़
मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में बुधवार को सपाइयों की ऐसी कतार लगी, जो शायद पहले कभी नहीं देखी गई। यहां एक सपा नेता पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा नहलाकर उतरता तो दूसरा फिर से प्रतिमा को नहलाने और साफ करने पहुंच जाता। इस तरह एक बार साफ हो चुकी चौधरी साहब की प्रतिमा का बार-बार साफ करने की सपाइयों में होड़ लग गई। सपा नेता सम्राट मलिक ने भी प्रतिमा को रगड़-रगड़कर साबुन और शैंपू से साफ किया। इसके बाद गंगाजल से नहलाते हुए प्रतिमा को पवित्र किया और फिर फूल माला पहनाई। इसके बाद सपा नेता परमिंदर ईशू ने बाल्टी और मग लेकर चौधरी साहब की प्रतिमा को दूध स्नान कराया। इस दौरान दोनों सपा नेताओं ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के सबसे बड़े मसीहा थे। उन्हें नमन कर वह धन्य हो गए हैं। सपा नेताओं की यह होड़ क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
प्रसपा नेताओं ने भी कराया दूध से स्नान
सपाइयों के अलावा प्रसपा नेताओं ने भी ठाकुर शशी राणा के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को दूध से स्नान कराकर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रसपा नेता शैंकी वर्मा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा इस सरकार को कड़ाके की ठंड में बैठा किसान दिखाई नहीं दे रहा और किसान को मजदूर बना देने वाला यह कानून लाकर इस सरकार ने चौधरी चरण सिंह साहब का अपमान किया है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है हम किसानों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है। इस दौरान जीतू नागपाल, दीपक सिरोही, मनोज शर्मा,सार्थक अग्रवाल, जफ़र अली ,आमिर राणा ,अनंत राणा आदि मौजूद रहे।
भाजपा नेताओं की बुद्धि दिग्भ्रमित
चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर हवन के दौरान रालोद नेता राजकुमार सांगवान ने कहा कि भाजपा नेताओं की बुद्धि दिग्भ्रमित हो गई है। भाजपा नेताओं की बुद्धि में संक्रमण हो गया है। इसलिए उनकी बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन इत्यादी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुद्धि भी दिग्भ्रमित हो चुकी है। इसलिए आज किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हवन-यज्ञ करके उनकी बुद्धि शुद्धि की कामना की गई है, ताकि भगवान उन्हें सदबुद्धि प्रदान करें और वह कृषि कानूनों को वापस लें।
Published on:
23 Dec 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
