
चोटी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ meerut news थाना फलावदा क्षेत्र में एक युवक की कैंची से चोटी choti काट दी गई। इससे दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि शिकायत करने पर थाने के दरोगा ने पीड़ित को हड़काकर भगा दिया। इस घटना के चलते गांव में जमकर हंगामा हुआ। बाद में गांव में फाेर्स लगानी पड़ी। यह अलग बात है कि बाद में गांव वालों ने मिलकर इस पूरे मामले में समझाैता करा दिया।
फलावदा थाना क्षेत्र के गांव बातनौर निवासी मोनू शाम अपने घर के पड़ोस में इरशाद की किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। आरोप है कि इसी दौरान इरशाद ने मोनू की चोटी पकड़कर पहले अभद्रता की उसके बाद उसने कैची से चोटी काट डाली। घटना से दहशत में आए पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। आरोप है कि परिवार के लोग पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे तो वहां एक दरोगा ने उनके साथ अभद्रता कर दी। इसी के साथ उन्हें मुंह बंद रखने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गांव में सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी दुकानदार और अभद्रता करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में थाना प्रभारी शिववीर भदौरिया मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत किया। बाद में ग्रामीणाें ने आपसी सहमति से इस पूरे मामले में समझाैता करा दिया।
Updated on:
17 Apr 2021 09:01 pm
Published on:
17 Apr 2021 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
