30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 लैब का कर्मचारी भी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे स्टाफ को किया गया क्वारंटीन

Highlights - Meerut मेडिकल कॉलेज के कैंपस तक पहुंचा कोरोना वायरस - जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 589 - अब तक 45 लोग कोरोना से गंवा चुके हैं जान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jun 14, 2020

मेरठ. कोरोना संक्रमण अब मेडिकल कॉलेज के कैंपस तक पहुंच चुका है। मेडिकल की जिस लैब पर कोरोना की जांच का दारोमदार है। उस लैब का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही छह अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 589 हो चुकी है।

सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जनपद में 7 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। बताया गया कि यह माइक्रोबायोलॉजी लैब प्राचार्य कार्यालय के ऊपर है। इसी लैब में कोविड-19 के सैंपल की जांच हो रही है। लैब से जुड़े और संपर्क वाले छह से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Lockdown के दौरान झुग्गी में रहने वाले दो शख्सों ने कमाए 11 लाख, सच्चाई जानकर भन्ना जाएगा सिर

वहीं, दूसरी तरफ सरधना में शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में छह नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने पुष्टि की है। अभी हाल ही कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। उसी के परिवार की एक महिला व एक साल की बच्ची समेत तीन को कोरोना संकमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी और मोबाइल लूट के मामले में जेल भेजे गए युवक के तीन परिजनों को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले मेरठ में शुक्रवार को मेरठ के तीन संक्रमितों समेत मेडिकल कॉलेज और सुभारती में सात लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि अब तक 589 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें अब तक 45 की मौत हो चुकी, जबकि 415 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी सभी का अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- एक मां और दो पिता के भंवर में फंसी तीन बच्चों की जिंदगी, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान