10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में मेहमान बनकर आई युवती के साथ वर्दीधारियों ने किया ऐसा काम कि मच गया हल्ला

मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर स्थित नौ टंकी कंपाउंड का सनसनीखेज मामला

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jul 10, 2018

meerut

घर में मेहमान बनकर आई युवती के साथ वर्दीधारियों ने किया ऐसा काम कि मच गया हल्ला

मेरठ. घर में युवती बैठी चाय पी रही थी। घर के दरवाजे भी खुले हुए थे। इसी दौरान एक कार घर के आगे आकर रुकी और उसमें से कुछ वर्दीधारी उतरे और सीधे घर के भीतर घुसे चले गए। इसके बाद वर्दीधारी लोगों ने युवती के हाथ से चाय का कप छीनकर मेज पर रखा और उसे कार में डालकर अपने साथ ले गए। इसके बाद नौचंदी थाना क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने युवती के अपहरण का शोर मचाते हुए डायल 100 पर काॅल की तो पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। नौचंदी थाने के दरोगा विरेन्द्र चैहान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई थी। पुलिस उसे बरामद करके अपने साथ ले गई।

मुन्ना बजरंगी के सीने में मिली ऐसी चीज जिसे देख डॉक्टर भी रह गए हक्के-बक्के

जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर सेक्टर नौ टंकी कंपाउंड निवासी संजू नाम की महिला नगर निगम में कर्मचारी है। संजू के अनुसार सोमवार की सुबह जाग्रति विहार निवासी उसका मुंहबोला भाई राकेश एक युवती को उसके घर छोड़ गया था। शाम करीब सात बजे दो कारों मेें सवार कुछ लोग राकेश को लेकर उसके घर पहुंचे। इनमें एक कार पर क्राइम ब्रांच लिखा था और उसमें एक युवक पुलिस की वर्दी में था। आरोप है कि कार सवार आते ही धड़धड़ाते हुए उसके घर में दाखिल हो गए और युवती को जबरन कार में डालकर अपने साथ ले गए।

Munna Bajrangi Murder: इन 5 बड़ी वजहों से सुनील राठी ने बरसाई्ं गोलियां!

संजू ने युवती के अपहरण का शोर मचाते हुए डायल 100 पर काॅल की तो पुलिस में हड़कंप मच गया। नौचंदी थाने के दरोगा विरेन्द्र चौहान मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई थी। उसके अपहरण का मामला दर्ज है और पुलिस उसे बरामद करके ले गई है, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस बारे में दरोगा विरेन्द्र चौहान ने पत्रिका को बताया कि जो पुलिसकर्मी युवती को लेकर गए हैं उनसे बात हो गई है। मामला युवती के अपहरण को लेकर है, जिस पर क्राइम ब्रांच वालों ने उसे बरामद किया है।

चलती कार अचानक बनी आग का गोला, देखे वीडियो-