
प्रतीकात्मक फोटो
Crime : ये घटना आपको झकझोर कर रख देगी। यूपी के मेरठ में पशु क्रूरता की सारी हदें ही पार कर दी गई। यहां सोसाइटी में आवारा डॉग ने बच्चे दिए तो दो महिलाओं ने इन नवजात बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सभी पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का पता चलने पर जानवरों के लिए काम करने वाली एक संस्था ने पुलिस को घटना की तहरीर दी और आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर मेरठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना संवेदनशील होने के चलते इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई है।
इस घटना के बारे में जिसने भी सुना सन्न रह गया। बताया जाता है कि जब इन महिलाओं ने महज दो दिन के बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगाई तो इनकी मां बच्चों से ज्यादा तड़प उठी। बच्चों की मौत के बाद मां उनके इर्द-गिर्द घूमती रही। इस डॉगी ने किसी को भी अपने जले हुए बच्चों के पास तक नहीं आने दिया। बाद में किसी तरह एनिमल केयर सोसाइटी ने इन बच्चों के अवशोषों को दफनाया। इस घटना के बाद अब तक डॉगी यानी मां की मानसिक ठीक नहीं है। वह आते-जाते लोगों से डर रही है और अजीब सा व्यवहार कर रही है।
सोसाइटी के लोगों ने जब महिला की क्रूरता का विरोध किया तो महिला के परिजन सोसाइटी के लोगों से लड़ने के लिए आ गए। मामला बढ़ने पर पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस कालोनी में पहुंची और लोगों से पूछताछ करने के बाद FIR दर्ज करने का आश्वासन देकर चली गई। इसके बाद एनिमल केयर सोसाइटी आगे आई। संस्था के सचिव अंशुमल वशिष्ठ ने बताया कि घटना 5 नवंबर की है। संत नगर कालोनी की दो महिलाओं ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए डॉग के दो दिन के बच्चों के जलाकर मार डाला। संस्था की ओर से मेरठ एसएसपी को लिखित तहरीर दी गई है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ दौराला को सौंपी हैं।
Published on:
19 Nov 2024 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
