
meerut
मेरठ ( Meerut ) लिसाड़ी गेट क्षेत्र के विकासपुरी बिजली घर पर तैनात बिजली कर्मचारियों और विजिलेंस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिए जाने की घटना सामने आई है। आराेपाें के मुताबिक कथित बिजली चोरों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा और बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली कर्मचारियों को बंधनमुक्त कराकर छुड़वाया और थाने लेकर आई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने में तहरीर दी है।
बिजली कर्मचारी ओमप्रकाश संविदा कर्मचारी इंतजार और विजिलेंस टीम के साथ गोल कुआं चार हजारी वाली गली में चेकिंग कर रहे थे। विद्युत कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र के रहने वाले इसरार के घर में कटिया डालकर की जा रही बिजली की चोरी पकड़ ली। इसी दौरान इसरार और क्षेत्र के अन्य लोगों ने ओमप्रकाश और इंतजार के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों को बुरी तरह से पीटा गया। इसी के साथ पथराव करते हुए विजिलेंस की टीम को लोगों ने दौड़ा लिया।
घटना के बाद बदहवास विद्युत कर्मचारी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उधर क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं भी थाने जा पहुंचीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विद्युत कर्मचारी क्षेत्र में अवैध उगाही करते हैं और पैसा ना देने वाले के घर पर छापा डलवाते हैैं। इंस्पेक्टर कोतवाली देवेश शर्मा ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों ने जाे तहरीर दी है उस पर कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले भी इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर छापामार कार्रवाई की गई थी। उस दाैरान दर्जनों घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। सभी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना लिसाड़ी गेट और कोतवाली का इलाका बिजली विभाग का सबसे अधिक लाइन लॉस वाला इलाका है। बिजली विभाग के मुताबिक यहां के हर तीसरे घर में बिजली चोरी की जाती है। इसी बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग इस समय छापेमारी कर रहा है। Meerut Police ने इस घटना के बाद विभाग के कर्मचारियों ने बिना सुरक्षा के छापामार कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
Updated on:
09 Oct 2020 04:12 pm
Published on:
09 Oct 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
