31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय से पहले दौड़ सकती है दिल्ली-मेरठ कारिडोर पर रैपिड रेल, जानें कहां तक पहुंची तैयारी

एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने शनिवार को साहिबाबाद स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत की। जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि साहिबाबाद स्टेशन पर सिविल निर्माण लगभग समाप्त हो गया है। बस अब स्टेशन की छत और अन्य फिनिशिंग के कार्य पूरे किए जा रहे हैं।  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Jyoti Singh

Jul 10, 2022

delhi_meerut_rapid_rail_corridor_may_be_start_before_scheduled_time.jpg

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में सफर करने का इंताजर कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेन का काम इन दिनों जोरों पर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसे में रैपिड रेल तय समय से पहले ही दौड़ सकती है। दरअसल साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी के प्राथमिकता खंड में ट्रैक का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अन्य पांच स्टेशनों का कार्य भी आखिरी चरण पर पहुंच गया है। अब इसमें विभिन्न सिस्टम को लगाया जा रहा है। 65 किलोमीटर का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस बीच एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह शनिवार को आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड में तेजी से किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने कार्य को देखकर संतोष जताया।

यह भी पढ़े - केदारनाथ यात्रा के दौरान पांच साल के बच्चे की हत्या, पीड़ित परिवार ने उत्तराखंड सरकार से की ये मांग

दुहाई स्टेशन के निर्माण का ब्योरा लिया

बता दें कि एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने शनिवार को साहिबाबाद स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत की। जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि साहिबाबाद स्टेशन पर सिविल निर्माण लगभग समाप्त हो गया है। बस अब स्टेशन की छत और अन्य फिनिशिंग के कार्य पूरे किए जा रहे हैं। उसके बाद एलिवेटेड ट्रैक से ही वह गाज़ियाबाद स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने गाज़ियाबाद रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) का निरीक्षण किया। ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। इसके बाद एमडी विनय कुमार ने गाज़ियाबाद स्टेशन, गुलधर स्टेशन के निर्माण का मुआयना किया। फिर एलिवेटेड ट्रैक से ही दुहाई स्टेशन तक पहुंचे। उन्होंने दुहाई स्टेशन के निर्माण का भी ब्योरा लिया।

यह भी पढ़े - भगवान की तस्वीरों वाले अखबार में मीट बेचने के मामले पर सपा सांसद शफीकउर्रमान बर्क बोले, ये कहां का गुनाह?

ट्रायल रन से टेस्टिंग किए जाने को कहा

वहीं दुहाई डिपो पर एमडी विनय कुमार ने अन्य उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर सावली प्लांट पहुंचने से पहले रैपिड रेल ट्रेनसेट के ट्रायल की तैयारियों की जानकारी ली। यहां उन्होंने बताया कि ट्रायल रन से पहले ट्रेनों की विभिन्न तरह की टेस्टिंग की जाए। सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही इसे ट्रायल के लिए ट्रैक पर उतारा जाए। अगस्त-सितंबर में ट्रायल की जानकारी दी गई।