11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये, क्या हुआ जब मालिक की जान बचाने के लिए आदमखोर तेंदुए से भिड़ गया पालतू कुत्ता

बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के शाहपुर बाणगंगा गांव का सनसनीखेज मामला

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Oct 20, 2018

Dog fight with leopard

जानिये, क्या हुआ जब मालिक की जान बचाने के लिए आदमखोर तेंदुए से भिड़ गया पालतू कुत्ता

बागपत. यूं तो कुत्तों की वफादारी और बहादुरी के आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन आपने शायद ही ऐसा आपने ऐसा मामला नहीं देखा होगा, जिसमें अपने मालिक की जान बचाने के लिए एक पालतू कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बिना एक तेंदुए से भिड़ गया हो। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को बिनौली में सामने आया है। जहां एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। अपने मालिक की जान खतरे में देख पालतू कुत्ता ने भी तेंदुए पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ और कुत्ते के हमले से घबराकर तेंदुआ भाग गया।

पुलिस को मिली बदमाश से राइफल तो खुला 8 साल पुराना सपा की पूर्व मंत्री का मामला

दरअसल, ये पूरा मामला बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के शाहपुर बाणगंगा गांव का है। बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले किसान योगेंद्र शुक्रवार की शाम अपने खेत पर ईंख काटने गए थे। इस दौरान उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी था। योगेंद्र ने जैसे ही खेत में ईंख काटने का कार्य शुरू किया तो इसी दौरान उनके खेत से एक तेंदुआ आया और उन पर हमला बोल दिया। अपने ऊपर अचानक हुए हमले के दौरान योगेंद्र कुछ संभल पाते इसी बीच उनके पालतू कुत्ते ने भी तेंदुए पर हमला बोल दिया। यह देख योगेंद्र की जान में जान आई और उन्होंने भी ईंख काटने की बलकटी से तेंदुए पर वार करने शुरू कर दिए। अचानक कुत्ते और योगेंद्र के हमले से तेंदुआ बुरी तरह घबरा गया और खेत की ओर ही भाग गया। बताया जा रहा है कि तेंदुए से संघर्ष के दौरान कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया है। अपने साथ हुई इस घटना के बाद योगेंद्र अपने पालतू कुत्ते को लेकर गांव पहुंचे और अन्य ग्रामीणों को पूरा घटनाक्रम बताया। साथ ही घायल कुत्ते का उपचार भी कराया।

सूट-सलवार और बुर्का पहनकर प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, जब खुला राज तो हुआ इतना बुरा हाल

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार तेंदुआ लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान बालेश्वर ने वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम नहीं किए गए तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए वन विभाग जिम्मेदार होगा।

ताज हाईवे पर अचानक कार में लगी आग तो ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो-