28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra 2019: दशहरे पर करेंगे ये उपाय तो हो सकते हैं मालामाल

Highlights 8 October 2019 को पड़ रहा है Dussehra का पर्व Court केस या किसी भी तरह के Loan से मिल सकता है छुटकारा राशि के अनुसार उपाय करने से हो सकता है लाभ

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Oct 07, 2019

dussehra.jpg

मेरठ। दशहरा (Dussehra) या विजय दशमी (Vijay Dashmi) बुराई पर अच्‍छाई की जीत का पर्व है। इस साल दशहरे का पर्व 8 अक्‍टूबर (October) 2019 यानी मंगलवार को पड़ रहा है। इस अवसर पर शिवनेत्र अस्‍ट्रोलॉजी (Astrology) सुकुल प्रसाद बता रहे हैं कि दशहरे (Dussehra 2019) पर राशि अनुसार किस तरह उपाय करें, जिससे हर तरह के कोर्ट (Court) केस या किसी भी तरह के कर्ज (Loan) से छुटकारा मिल सके। साथ ही इन उपायाें को करने से व्‍यक्ति को धन का लाभ भी हो सकता है। ये सभी उपाय राशि के अनुसार करने से लाभ होता है।

यह भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2019: मंशा देवी के सामने श्रद्धालु लिखते हैं मनोकामना, जिन्हें पूरा करती हैं मां

मेष : मेष राषि के जातकों के छठे भाव का स्‍वामी बुद्ध ग्रह है। आप सवा किलो मोतीचुर के लड्डू, पांच सुपारी, पांच हरी इलायची और 1.25 मीटर हरा कपड़ा गणेश जी के मंदिर में उनके चरणों में रखें। अगर हो सके तो 5 किलो गन्‍ना हाथी को खिलाने से फायदा हो सकता है।

वृषभ: इस राशि के जातकों का स्‍वामी शुक्र ग्रह है। इनको एक इत्र की शशी, 5 गुलाब के फूल, सवा किलो दही, सवा मीटर सफेद वस्‍त्र मंदिर में भगवान शिव के चरणों में अर्पित करें।

मिथुन: इस राशि के लोगों के छठे भाव का स्‍वामी मंगल होता है। इनको सवा मीटर लाल कापड़ा और सवा किलो गुड़ एक घड़े में रखकर सुनसान जगह पर भूमि में दबा दें।

कर्क: इस राशि के लोगों के स्‍वामी गुरु बृहस्‍पति होते हैं। इन लोगों को विष्‍णु सहस्‍त्रानाम की 5 किताबें और एक झाड़ू मंदिर में दानी करनी चाहिए।

कन्‍या: इनके छठे भाव का स्‍वामी शनि ग्रह होता है। इस राश‍ि के लोगों को 5 नारियल और 25 बादाम भैरव मंदिर में चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2019: इस दुर्गा मंदिर से आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

सिंह: इस राशि का स्‍वामी भी शनि होता है। इनको एक लोहे का तवा, अपनी उम्र के बराबर सिक्‍के और एक चिमटा गरीब को दान करना चाहिए।

तुला: इनके छठे भाव का स्‍वामी मंगल होता है। इन लोगों को अपनी उम्र के बराबर हनुमान चालीसा खरीदें। इसके बाद इनको अपने दोस्‍तों, मंदिरों व पड़ा‍ेसियों दें। इसके साथ ही थोड़ा गुड़ और चना भी भेंट करें।

वृष्‍चिक: इनके छठे भाव का स्‍वामी भी मंगल ग्रह होता है। किसी ब्राह्मण दंपती को लाल वस्‍त्र और साड़ी का दान करें।

धनु: बुद्ध ग्रह इस राशि के लोगों के छठे भाव का स्‍वामी होता है। इनको 100 ग्राम सौंफ, एक हरा नारियल, एक टुकड़ा फिटकरी, 5 इलायची और 5 जायफल गणेश मंदिर में चढ़ाने चाहिए।

मकर: इनके भी छठे भाव का स्‍वामी बुद्ध ग्रह हाेता है। इस राशि के लोग 5 बोतलों में पानी और गंगाजल मिलाकर अंजान व्‍यक्तिओं को बांट दें।

मीन: इस राशि के छठे भाव का स्‍वामी शनि होता है। इनको किसी गरीब व्‍यक्ति को पैसे और फल दान करने चाहिए।

कुंभ: इनके छठे भाव का स्‍वामी चंद्रमा होता है। इस राशि के लोगाें को शर्बत या पानी मंदिर के सामने लोगों को बांटना चाहिए।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर