
meerut
मेरठ ( meerut news ) सरधना थाना अंतर्गत गांव रतौली में बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटे जाने की घटना सामने आई है। कर्मचारियों की मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियाे के वायरल हाेेने के बाद ग्रामीणों ने बताया है कि, खुद काे बिजली कर्मचारी बता रहे लाेग अवैध उगाही करने आए थे।
वीडियो में जाे व्यक्ति दिखाई दे रहा वह खुद काे बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए अपन नाम अमित कुशवाहा बता रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय खुद एसडीओ और उनका ड्राइवर भी माैजूद था। ग्रामीणों का विरोध बढ़ते ही दोनों भाग खड़े हुए। वीडियो वायरल होने के साथ ही विभाग के जेई इंद्रजीत ने चक्की मालिक रविन्द्र पुत्र प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिजली विभाग के कर्मचारी साेमवार देर शाम सरधना के गांव रतौली में चक्की का एक कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बिजली विभाग के जेई इंदरजीत ने चक्की मालिक रविंद्र से बकाया जमा करने की बात कही। चक्की मालिक का कहना है कि बिजली का बिल अधिक आया है। जिसके बारे में उसने पहले से विभाग में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया हुआ था। आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना कुछ कहे कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस पर ग्रामीण भड़क उठे। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को बंधक बना लिया। स्थिति विस्फोटक होते देख जेई और एसडीओ मौके से भाग निकले।
इसकी सूचना थाना सरधना को दी गई। मौके पर पहुंची थाना सरधना की पुलिस ने कर्मचारी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। इस बारे में एसओ सरधना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही। ग्रामीणों की ओर से और एसडीओ की ओर से तहरीर आई है। जिस पर कार्यवाई की जा रही है।
Updated on:
11 Aug 2020 08:37 pm
Published on:
11 Aug 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
