
Do not wait for the government, search for employment in the private sector too
मेरठ. हाईस्कूल पास हैं या फिर स्नातक और नौकरी (Naukri) के लिए परेशान हैं तो सरकार अब ये परेशानी दूर करने जा रही है। लेकिन, इसके लिए शर्त है कि बेरोजगार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (Regional Employment Office) में 30 सितंबर को लगने वाले रोजगार मेले (Jobs Fair) में बेरोजगारों का साक्षात्कार होगा। चयनित स्नातक पास को 18000 रुपये से 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। वहीं, हाईस्कूल पास को 8000 से 15000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले में फ्लिपकार्ड, वालमार्ट, मारुति सुजुकी, केयर हेल्थ इंश्योरेंश व एचडीएफसी आदि कंपनियां भागीदारी करेंगी। मारुति सुजुकी ने ही 550 पदों के लिए भर्ती करने की जानकारी दी है। मेरठ के साथ मानेसर, गुरुग्राम, हापुड़, मुजफ्फरनगर व बागपत में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवा अपने आईटीआई व अन्य प्राप्त किए प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र और अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ रोजगार मेले में शामिल होना होगा। 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से युवा रोजगार मेले में भागीदारी कर सकते हैं।
कोरोना गाइड लाइन के तहत लगेगा रोजगार मेला
बता दें कि ऑफलाइन मेला कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के साथ लगाया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर के बिना अभ्यर्थियों का परिसर में प्रवेश नहीं होगा। अपने सभी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी सुबह 10:30 बजे तक कार्यालय परिसर में जरूर आ जाएं। यदि आपने पंजीयन नहीं कराया है तो आवेदन से पहले सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराएंं और फिर आवेदन करें। वहीं सेवा मित्र एप के माध्यम से इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोटर साइकिल मिस्त्री, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, टीवी मैकेनिक, कार मिस्त्री, कंप्यूटर मिस्त्री, मोबाइल मिस्त्री, पंप रिपेयर, इंजन मैकेनिक, शीट मेटल, खरादी जैसे 65 तरह के कौशल वाले श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें काम दिया जा रहा है।
आईटीआई के लिए लिखित परीक्षा
30 सितंबर को ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी रोजगार मेला लगेगा। जूनियर ऑपरेटर पद के लिए लगने वाले मेले में 18-40 आयु वर्ग के युवा हिस्सा ले सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। तीन ट्रेडों में आईटीआई पास सुबह 9:30 बजे अपने दस्तावेजों के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं।
Published on:
26 Sept 2021 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
