
Stoppage of trains providing employment to small villages reduced
मेरठ. पिछले एक साल से बंद चल रही रेलवे की सेवाओं से परेशान यात्रियों को एक बार फिर से झटका लगा है। इस बार रेलवे ने अपने की सुविधाओं में यात्रा भाड़ा की बढ़ोतरी की है। मेरठ से गुजरने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में बदल दिया गया है। इन ट्रेनों से दिल्ली से वाया मेरठ, अंबाला, कालका, हरिद्वार काफी संख्या में लोग सफर करते हैं। अब यात्रियों को ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर बढ़ा किराया और स्टॉपेज कम होते दिखाई देंगे। नई व्यवस्था में 20 से 50 रुपये तक किराया बढ़ जाएगा।
कोरोना काल से पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का टिकट दिया जा रहा है, जिसके चलते कम से कम टिकट 30 रुपये का टिकट कर दिया गया है। ट्रेनों के पूरी तरह से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में बदल जाने के बाद किराया और अधिक हो जाएगा। सुपरफास्ट के लिए प्रति टिकट 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। अगर मेरठ से दौराला का टिकट दिल्ली-अंबाला पैसेंजर में लेंगे तो उसमें 30 रुपये के टिकट के साथ सुपरफास्ट का 20 रुपये अतिरिक्त लगेगा। इसका मतलब मेरठ से दौराला का टिकट 50 रुपये हो जाएगा।
एक्सप्रेस और सुपरफास्ट की श्रेणी में नहीं छोटे स्टेशन
ट्रेनों के एक्सप्रेस और सुपरफास्ट की श्रेणी में बदल जाने से इसका असर ट्रेनों के ठहराव पर भी दिखाई देगा। परतापुर से लेकर दौराला के बीच में कई छोटे स्टेशन हैं। जहां पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। अब एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का पावली खास, परतापुर, मोहिउद्दीनपुर आदि स्टेशनों के स्टॉपेज खत्म हो सकते हैं।
पुराना नंबर और ट्रेन-------------- परिवर्तित------- ट्रेन का नया नंबर
64562 : अंबाला-दिल्ली पैंसेजर - सुपरफास्ट, नया नंबर : 20412
64561 : दिल्ली-अंबाला पैसेंजर - सुपरफास्ट, नया नंबर : 20411
54472 : हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर : 14304
54303 : दिल्ली-कालका पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर : 14331
54471 : दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर : 14303
54304 : कालका-दिल्ली पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर : 14332
एक अक्टूबर से असर
उत्तर रेलवे के अनुसार एक अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन होने के साथ-साथ नई समय सारिणी भी जारी हो जाएगी। ट्रेनों को नया नंबर दिया है।
Published on:
25 Sept 2021 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
