25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की बढ़ती कीमत और आर्थिक मंदी की आहट से सर्राफा बाजार का हुआ ऐसा हाल कि व्यापारियों के उड़ गए होश

साढ़ें बारह प्रतिशत कस्टम डयूटी ने तोड़ दी सर्राफ व्यवसाय की कमर बाजार में भाव के अस्थिरता के दौर से ग्राहक बाजार से हुआ दूर बोले सर्राफ इस समय मात्र 25 फीसदी ग्राहक बाजार में

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Aug 24, 2019

gold price hike

मेरठ. आर्थिक मंदी की आहट का असर एशिया की सबसे बड़े गोल्ड बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। बाजार से ग्राहक पूरी तरह से गायब हो गए हैं। मेरठ की सर्राफ मंडी का हाल यह है कि बाजार में कारीगरों के पास भी काम नहीं है और गहने दुकान के शोकेस की शोभा बढ़ा रहे हैं। सुबह दुकान खोलने वाला सर्राफ दिन में सिर्फ सोने के उतरते-चढ़ते भावों में ही उलझा रहता है। उसके पास न तो ग्राहक आते हैं और न बाहर से सोने का कोई बड़ा खरीदार। कुल मिलाकर मेरठ के सर्राफा बाजार की गलियां सूनी हुई पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद भीड़ ने ड्राइवर की ऐस की पिटाई, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

सर्राफ बाजार में काम करने वाले कारीगर नरेश का कहना है कि उन्हें सर्राफा बाजार में गहने का काम करते हुए करीब 50 साल हो गए, लेकिन इतनी मंदी पहले कभी दिखाई नहीं दी। जितनी वर्तमान में दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि यहां के सोने का भाव डॉलर के घटते-बढ़ते रेट पर प्रभावित होता है। डॉलर के रेट कम होंगे तो सोने के भाव भी कम होंगे । फिलहाल, डॉलर के रेट बढेंगे तो सोने के भाव भी बढ़ेंगे। बाजार में शनिवार को व्यापारी काफी परेशान दिखे। आने वाले समय में अगर यहीं हाल रहा तो बाजार ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वक्त बाजार में मात्र 25 फीसदी ग्राहक है। बाजार में सोने के भाव बढ़ने के कारण कस्टमर नहीं है।

यह भी पढ़ें- रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में दिल्ली की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के फूले हाथ-पांव

वहीं, एक अन्य सर्राफ व्यावसायी आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि सोने पर जो कस्टम डयूटी साढ़े बारह प्रतिशत लगाई गई है। उसने सोना व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि इस समय स्थिति यह है कि न तो कारीगरों के पास काम है और न ही दुकानदारों के पास काम है। उन्होंने कहा कि भाव के साथ ही इसके अन्य कारण भी है। इनमें कस्टम डयूटी प्रमुख है। इस समय बाजार से मध्यमवर्गीय ग्राहक पूरी तरह से गायब है। दूसरी इस समय आर्थिक मंदी के कारण भी बाजार से ग्राहक दूरी बनाए हुए हैं। आम आदमी के पास पैसा भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: ठेकेदार ने कमिश्नर को दिया अपना विजिटिंग कार्ड तो लगा दिया 500 रुपए का जुर्माना, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

उन्होंने बताया कि सोना खरीदना आदमी की प्राथमिकता में शामिल नहीं होता। जब आदमी की अपनी आम जरूरते पूरी जो जाती है, तब वह सोने के बाजार की ओर रुख करता है। आज अपनी आम जरूरते पूरी करने में ही आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से मांग की थी कि इम्पोर्ट डयूटी को साढ़ें बारह प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया जाए। लेकिन सरकार ने मांग को नजरअंदाज कर दिया।