7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में सोई थी 14 साल की लड़की, आधी रात को घर के बाहर कराहने की आवाज सुन पहुंचे परिजन तो फटी रह गईं आंखें

घर में सो रही नाबालिग के साथ हुआ कुछ ऐसा कि कांप जाए रूह

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jun 23, 2018

baghpat

घर में सोई थी 14 साल की लड़की, आधी रात को घर के बाहर कराहने की आवाज सुन पहुंचे परिजनों तो फटी रह गई आंखें

बागपत. घर में सो रही एक किशोरी को दो युवकों द्वारा उठाकर ले जाने और उसके साथ गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों ने दुष्कर्म के दौरान किशोरी की पिटाई भी की। इसके बाद वे पीड़िता को घर की दीवार के पास फेंक दिया। साथ परिजनों को बताने या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों दी। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बीच बाजार सिरफिरे आशिक ने युवती पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट, भीड़ ने घेरा तो खुद पर भी किए वार

बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर में सो रही थी। देर रात दो युवक दीवार फांदकर घर में घुस आए और उसकी बेटी को उठाकर ले गए। इसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। वारदात को अंजाम देकर आरोपी उसे घर की दीवार के पास फेंककर फरार हो गए। देर रात्रि उनकी नींद खुली तो उन्होंने बेटी को दीवार के पास तड़पते हुए पाया।

8 साल की बच्ची के साथ बुजुर्ग दादा कर रहा था गंदा काम, पंचायत ने दी ऐसी खौफनाक सजा

पूछने पर बेटी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपियों ने परिजनों को बताने या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने जब आरोपियों के परिजनों से मामले की शिकायत की तो उन्होनें भी गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इससे परिवार दहशत में है। उन्होंने कोतवाली पर शिकायत कर किशोरी का मेडिकल कराने तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल दिनेश कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पथरी के ऑपरेशन में निकाली किडनी, देखें वीडियो-