
Gold Price Today
मेरठ. Gold Rate Today : कीमती धातु सोना और चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। सोने की कीमत जहां 4 दिन पहले यानी 27 अगस्त को 440 रुपये कम हुई थी, वहीं चांदी की कीमत भी 560 रुपये कम हुई थी। इसके साथ सोने के दाम आज (Gold Price Today) भी 48360 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर स्थिर हैं। जबकि चांदी 560 रुपये कम होने पर 64210 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंची चुकी है। सोने और चांदी के दामों (Silver Price Today) में गिरावट के बाद से बाजारों में रौनक देखी जा रही है। सोने के दाम कम होने से जिन घरों में आगामी महीनों में शादी ब्याह या और अन्य समारोह हैं वे सोने के जेवर बनवाकर रख रहे हैं।
आज के दाम में बुक कर रहे सोना और चांदी
बाजार में बहुत से लोग ऐसे भी आ रहे हैं, जो आज के दाम पर सोना और चांदी की बुकिंग कर रहे हैं और बाद में जरूरत पड़ने पर जेवर बनवा लेंगे। मेरठ में सर्राफा बाजार में इस तरह के ग्राहक अधिक आ रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में सोना कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। अगस्त माह में सोने के सबसे अधिक दाम 49430 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। ऐसा ही हाल चांदी का भी है। चांदी भी अगस्त के महीने में 69820 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन, फिर जब इस धातु के दामों में गिरावट का दौर शुरू हुआ तो वह फिर रूका नहीं। अब चांदी के दाम 64210 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए हैं। यानी चांदी के दामों में अभी तक अगस्त महीने में ही 5 हजार रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
दीपावली तक 50 हजार के पार पहुंच सकते हैं दाम
सर्राफा बाजार के जानकारों की माने तों सोने के दामों में अभी कुछ दिन और गिरावट का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सोना दीपावली के आसपास उछाल मार सकता है और यह 50 हजार के पार भी जा सकता है। इसलिए भी लोग अभी से सोना खरीदने में जल्दबाजी दिखा रहे हैं।
Published on:
30 Aug 2021 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
