
Gold Rate Today . मेरठ। सोना खरीद के लिए भी अब पेन कार्ड (Pan Card)अनिवार्य करने की सिफारिशे की जा रही है। मेरठ में देश का सबसे अधिक सोना और चांदी ज्वैलरी (gold and silver jewelery) बनाने का कारोबार होता है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 संजीव कुमार के मुताबिक अनिवार्य वित्तीय नियामकों के एक पैनल ने यह प्रस्तावित किया है कि सोने की हर खरीद-फरोख्त (Negotiate) लिए पैन कार्ड अनिवार्य किया जाए। अगर सरकार इससे सहमत होती है तो सोने की खरीद भले ही कितनी भी राशि की हो इसके लिए पैन कार्ड (Pan Card)जरूरी हो सकता है। फिलहाल सिर्फ दो लाख रुपये से अधिक सोने की खरीद के लिए ही पैन नंबर जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा हुआ तो आम लोगों के लिए सोना खरीद उनकी पहुंच से बाहर हो जाएगा। क्योकि ग्रामीण लोग और कम बजट का सोना खरीदने (Gold buy)वालों के पास पेन कार्ड नहीं होता। ऐसे में उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सोने की हर लेन-देन का होगा हिसाब
सोने की हर खरीद-फरोख्त इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रजिस्ट्री में दर्ज की जाएगी। इसका मतलब है कि जब भी आप किसी ज्वैलर से सोना खरीदेंगे तो ऑनलाइन उसका हिसाब-किताब रखा जाएगा ताकि पता चल सके कि कहीं कोई व्यक्ति सोना खरीदकर काला धन तो जमा नहीं कर रहा है। बता दे कि समिति ने यह सिफारिश सोने के रूप में काला धन जमा करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाने के इरादे से की है। समिति का मानना है कि कर निवारण का प्रवर्तन सख्त होना चाहिए। आरबीआइ ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की मीटिंग के बाद देश में घरेलू वित्त के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए इस समिति का गठन किया था।
सोने के लेनदेन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री में दर्ज किया जाए
समिति का कहना का है सोना खरीदने को पैन की अनिवार्यता होने के बाद इसका लेनदेन छिपकर किया जा सकता है। इसलिए इसे रोकने के लिए सभी तरह के सोने के लेनदेन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री में दर्ज किया जाना चाहिए। समिति का कहना है कि सोना खरीदकर टैक्स चोरी रोकने के आयकर के आंकड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कर चोरी रोकने के प्रावधानों को सख्ती से लागू करना चाहिए। समिति ने गोल्ड एक्सचेंज बनाने का भी सुझाव दिया है ताकि सोने के बाजार को प्रोत्साहित किया जा सके।
ये हैं आज के दाम
आज मेरठ में सोने की कीमतें स्थिर रहीं। सोना आज मंगलवार के पुराने रेट पर खुला। आज सोने के भाव 47370 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी कल के दाम पर यानी 61020 रुपये प्रति किग्रा पर खुली।
Updated on:
22 Sept 2021 09:31 am
Published on:
22 Sept 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
