18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां से झगड़कर होमगार्ड के बेटे ने लगाई फांसी, चार दिन तक फंदे पर लटका रहा शव

घर में हुए विवाद के बाद माता-पिता चले गए थे गांव पीछे से बेटे ने लगा ली फांसी चार दिन बाद पड़ोसियों ने दी मौत की खबर

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 12, 2021

Symbolic Photo of Deatgh

Symbolic Photo of Deatgh

मेरठ . टीपी नगर की शीलकुंज में चार दिन से होमगार्ड ( Home guard ) के जवान बेटे का शव फंदे पर लटका रहा। कमरे के अंदर से जब दुर्गंध आस-पास फैली तो पड़ोसियों ने होमगार्ड को फोन करके इसकी सूचना दी। गांव से पत्नी के साथ घर पहुंचे होमगार्ड ने जब कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो बेटे का शव फंदे से लटका हुआ देखकर मां की चींख निकल गई। पिता होमगार्ड भी बेसुध होकर बैठ गया।

यह भी पढ़ें: Basti Road Accidebt: बस्ती में भीषण सड़क हादसे में एक ही परविार के पांच की मौत, खड़े कंटेनर ट्रक से टकराई कार, सीएम योगी ने जताया दुख

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया जा रहा है कि बेटे ने मां से झगड़ा होने के बाद ही फंदे पर लटककर जान दी। अनुज शेरावत होमगार्ड विभाग में ब्लाक आर्गेनाइजर के पद पर हैं। वह थाना टीपीनगर क्षेत्र में भोला रोड शीलकुंज में परिवार के साथ रहते हैं। होमगार्ड के बेटे सौरभ का उसकी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। मां-बेटे के बीच बात अधिक बढ़ने पर होमगार्ड पत्नी के साथ मुजफ्फरनगर अपने गांव चला गया था। अगले दिन दोपहर तक बेटे से बात हुई इसके बाद से बेटे का फोन बंद हो गया। पड़ोसियों को जब होमगार्ड के मकान से दुर्गन्ध आने लगी तो उन्होंने अनुज को फोन किया।

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को मेरठ से दिल्ली इंडिया गेट तक दौड़ लगाएंगे मेरठ के अंकुर

अनुज ने पड़ोसियों से अपने बेटे के बारे में जानकारी की तो पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने उसे काफी दिन से नहीं देखा है। उन्होंने बताया कि वह घर से नहीं निकल रहा। घर से दुर्गंध आ रही है। अनुज अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ शीलकुंज अपने घर पहुंचे तो सौरभ का शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव उतारकर मर्चरी भिजवाया। चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लगा रहा था कि कई दिन पहले फांसी लगाई है। आसपास के लोगों ने बताया कि करीब चार साल पहले मृतक के बड़े भाई ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी।

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2021: कुंडली में है राहु—केतु का दोष तो नागपंचमी पर जरूर करें ये उपाय

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिनदहाड़े महिला की गर्दन रेती, पुलिस ने ऐसे बचाई जान