scriptपति ने अपनी सास के चुंगल से पत्नी को छुड़ाने की लगार्इ गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला | husband asked police relieve wife from his mother-in-law | Patrika News
मेरठ

पति ने अपनी सास के चुंगल से पत्नी को छुड़ाने की लगार्इ गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

2011 में हुर्इ थी दोनों की शादी, पुलिस से की शिकायत

मेरठJun 13, 2018 / 09:41 pm

sanjay sharma

meerut

पति ने अपनी सास के चुंगल से पत्नी को छुड़ाने की लगार्इ गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

मेरठ। परिवार परामर्श केंद्र हो या फिर एसएसपी कार्यालय आपने अब तक पारिवारिक मामले पति और पत्नी के बीच ही उलझते देखे होंगे, लेकिन एसएसपी कार्यालय में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जिसमें एक युवक अपनी सास के बचने की गुहार लगा रहा है। युवक ने हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि उसकी सास उसे घर जमाई बनाना चाह रही है और उसकी पत्नी को नहीं भेज रही। उसने गुहार लगाई कि वह अपनी पत्नी को अपने मां-बाप के साथ रखना चाहता है। इस काम में पुलिस उसकी मदद करे और उसकी पत्नी को सास के चंगुल से छुड़वाए। दिवसाधिकारी एएसपी क्राइम ने भावनपुर थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का समाधान कराया जाए।
यह भी पढ़ेंः देश में एेसा शाही र्इदगाह दूसरा नहीं, इसके इतिहास पर नजर डालेंगे तो दंग रह जाएंगे

यह भी पढ़ेंः शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और…

यह है पूरा मामला

थाना भावनपुर क्षेत्र में गढ़ रोड पर पड़ने वाले जय भीम नगर निवासी जतिन कुमार एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने कहा कि 6 नवंबर 2011 को उसकी शादी टैगोर नगर जालंधर निवासी युवती के साथ हुई थी। काम के चलते शादी के बाद छह साल तक वह जालंधर में ही रहा। उसके दो बच्चे हैं। जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। बेटा उसके पास रहता है। काम खत्म होने के चलते वह जालंधर से अपने घर आ गया, लेकिन उसकी पत्नी को ससुराल वाले नहीं भेज रहे। जतिन का आरोप है कि वह कई बार पत्नी को लेने जालंधर गया, लेकिन सास ने धमकी दी कि उसे घर जमाई बनकर रहना पड़ेगा। अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमें में जेल भिजवा देगी। उसकी पत्नी का भार्इ भी है, इसके बावजूद उसकी सास उसे घरजमाई बनाने पर तुली हुई है। जतिन ने गुहार लगाई कि वह घरजमाई बनकर नहीं रहना चाहता, लिहाजा पुलिस उसकी पत्नी को उसके पास लाने में मदद करें। एएसपी क्राइम सतपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो