29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हिन्दी पर दिया जोर

Highlights चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आयोजन अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने मातृभाषा को लेकर दिए तर्क  

Google source verification

मेरठ। जनपद के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘पत्रकारिता के क्षेत्र में मातृभाषा की भूमिका’ था। इस कार्यक्रम के वक्ता अजय मित्तल, लव कुमार सिंह, दीपिका वर्मा रहे। विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत, चार पशु भी झुलसे

21 फरवरी को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता अजय मित्तल ने बताया कि शुरूआत में हमारे देश में अंग्रेजी ही चलती थी। जिसके बाद राजाराम मोहन राय ने दो भाषाओं हिंदी और बंग्ला का संयुक्त अखबार निकाला। जिसके बाद हिंदी प्रारम्भ हो गई थी। उन्होंने बताया कि भारत की सभी भाषाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। 1904 में गांधी जी द्वारा इण्डियन ओपिनियन नाम से एक अखबार निकाला गया था। जो शुरूआत में अंग्रेजी में प्रकाशित किया था, लेकिन बाद में उन्होंने जनता से बात करने के लिए अखबार को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और गुजराती में प्रकाशित किया जाने लगा।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: शिल्पा शेट्टी के पति से आठ करोड़ की फिरौती लेने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

वहीं वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार सिंह ने बताया कि वे ही लोग सफल हो पाते हैं जो अपने जीवन में मातृभाषा को महत्व देते हैं। इसी के साथ कहा कि अंग्रेजी और अपनी मातृभाषा को पढ़ा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा और इसी संबंध में उन्होंने कविता भी सुनाई। सभी ने कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अनस सैफी, देववृत्त सिंह, निधि शर्मा और कपिल ने अपने मत प्रकट किए।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: 2 दिन साफ रहने पर फिर बदलेगा मौसम, बारिश होने के बाद इतना बढ़ जाएगा तापमान

देववृत्त ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में यदि किसी से पूछा जाए कि किन्हीं 10 अंग्रेजी बोलने वाले एंकरों के नाम बताए, लेकिन ये नाम किसी कोई नहीं पता होंगे। अगर हिंदी बोलने वाले एंकरों या पत्रकारों के नाम पूछ लिए जाए तो सभी को पता होगा। वहीं कपिल ने कहा कि मातृभाषा उसे कहते हे जो हमें हमारी मां के द्वारा बताई जाती है। हमें अपनी हिंदी भाषा आगे बढ़ानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अमन कुमार शर्मा, राहुल त्यागी, अनुज, देववृत्त, निधि शर्मा, आस्था तिवारी, आयशा, सोमिया, अनस, कपिल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।