31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashtami festival रंगबिरंगी पोशाक के साथ मास्क भी लगाएंगे कन्हैया और राधा

आकर्षक पोशाक के साथ बाजार में मिल रहे मैचिंग के मास्कपोशाक के साथ खरीद रहे लोग राधा-कृष्ण के लिए भी मास्क

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 11, 2020

mask.jpg

mask

मेरठ ( Janmashtami news ) संक्रमण के खतरे काे देखते हुए कोरोना काल में कृष्ण भक्त मास्क की भी डिमांड कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कान्हा की आकर्षक पाेशाक के साथ ही उनके लिए मास्क भी बाजार में मिल रहे हैं। यानी साफ है कि इस बार भगवान को भी कोरोना संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी मनुष्य की हो गई है या कह लीजिए कि इस बार भगवान कृष्ण भी मास्क पहनकर अपने भक्तों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ें: विधायक संगीत सोम के इलाके में बिजली कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, वीडियाे हुआ वायरल

जन्माष्टमी ( Janmashtami ) पर्व पर पूजा सामग्री की दुकान पर आई एक महिला श्रद्धालु पारूल ने बताया कि कोरोना संक्रमण सभी काे हो सकता है। हम लोग मूर्ति को घर में सजाते हैं। इसलिए भगवान का ध्यान भी रखना होगा। जैसे हम भगवान को भाेजन का भाेग पहले लगाते हैं और उन्हे हर वह सुविधा मुहैया कराते हैं जाे हम इस्तेमाल करते हैं ताे ऐसे में उनका ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए अपने कान्हा के लिए मास्क खरीदा है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: वेस्ट यूपी में उमस से लोग हुए बेहाल, जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश

मेरठ के बाजार में ठाकुरजी के लिए श्रंगार का सामान खरीदने वालों की भीड़ है। इस बार कोरोना संक्रमण को देख बड़ी संख्या में लोगों ने घरों पर ही ठाकुरजी की पोशाक तैयार कर ली हैं। ऐसे भक्त भी बहुत हैं जो भगवान की पोशाक ऑनलाइन मंगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ये लोग हो जाएं सावधान, बिजली विभाग जल्द वसूलने जा रहा 315 करोड़

कोरोना संक्रमण ने चौपट कर दिया कारोबार
कोरोना वायरस ने इस बार पोशाक बनाने के कारोबार को चौपट कर दिया है। कारोबारियों का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ आम दिनों में इस कारोबार से मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों से भी काफी डिमांड रहती थी लेकिन इस बार यह 5 से 8 प्रतिशत तक ही सिमट कर रह गया है।