
mask
मेरठ ( Janmashtami news ) संक्रमण के खतरे काे देखते हुए कोरोना काल में कृष्ण भक्त मास्क की भी डिमांड कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कान्हा की आकर्षक पाेशाक के साथ ही उनके लिए मास्क भी बाजार में मिल रहे हैं। यानी साफ है कि इस बार भगवान को भी कोरोना संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी मनुष्य की हो गई है या कह लीजिए कि इस बार भगवान कृष्ण भी मास्क पहनकर अपने भक्तों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे।
जन्माष्टमी ( Janmashtami ) पर्व पर पूजा सामग्री की दुकान पर आई एक महिला श्रद्धालु पारूल ने बताया कि कोरोना संक्रमण सभी काे हो सकता है। हम लोग मूर्ति को घर में सजाते हैं। इसलिए भगवान का ध्यान भी रखना होगा। जैसे हम भगवान को भाेजन का भाेग पहले लगाते हैं और उन्हे हर वह सुविधा मुहैया कराते हैं जाे हम इस्तेमाल करते हैं ताे ऐसे में उनका ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए अपने कान्हा के लिए मास्क खरीदा है।
मेरठ के बाजार में ठाकुरजी के लिए श्रंगार का सामान खरीदने वालों की भीड़ है। इस बार कोरोना संक्रमण को देख बड़ी संख्या में लोगों ने घरों पर ही ठाकुरजी की पोशाक तैयार कर ली हैं। ऐसे भक्त भी बहुत हैं जो भगवान की पोशाक ऑनलाइन मंगा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण ने चौपट कर दिया कारोबार
कोरोना वायरस ने इस बार पोशाक बनाने के कारोबार को चौपट कर दिया है। कारोबारियों का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ आम दिनों में इस कारोबार से मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों से भी काफी डिमांड रहती थी लेकिन इस बार यह 5 से 8 प्रतिशत तक ही सिमट कर रह गया है।
Updated on:
12 Aug 2020 01:40 pm
Published on:
11 Aug 2020 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
