
मेरठ। डॉन और लेडी डॉन के बारे में आपने फिल्मों में देखा सुना होगा, लेकिन मेरठ में भी एक ऐसी लेडी डॉन है, जिसके नाम से उसके इलाके के लड़के भी डरते हैं। मेरठ के लालकुर्ती इलाके में पैठ बाजार के सामने बुधवार सुबह करीब छह बजे दो महिला एथलीट खिलाड़ियों पर तेजाब फेंकने के बाद सुर्खियों में आई यह लेडी डॉन अपने इलाके में इसी नाम से जानी जाती है। हालांकि, इसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन लड़कों के बीच उसकी दहशत है।
जेल में बंद है भाई
दरअसल, बुधवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस करने जा रही दो खिलाड़ियों पर तेजाब फेंका गया था। इसमें एक एथलीट की पीठ, जबकि दूसरी का हाथ झुलस गया था। पुलिस ने वारदात में शामिल एक युवती और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती सोनी को लेडी डॉन के नाम से बुलाया जाता है। सोनी इंचौली थाना के मंसूरी गांव की रहने वाली है। उसके भाई का भी आपराधिक इतिहास है। सोनी का भाई दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है।
गांव में है दहशत
गांव में सोनी उर्फ लेडी डाॅन की दहशत है। वहां उससे कोई नहीं बोलता है। बताया जाता है कि वह बाइक से चलती है और अपने पीछे हमेशा एक अन्य लड़की को बैठाए रहती है, जो उसका मोबाइल पकड़े रहती है। गांव में वह कई बार लोगों से भिड़ चुकी है, लेकिन कभी किसी ने उसकी कोई शिकायत नहीं दी। उसकी इसी हरकतों के कारण गांव के लोग और उसके सर्किल के लोग उसे लेडी डॉन के नाम से बुलाने लगे। वह मेरठ काॅलेज के गेट पर अक्सर अपनी बाइक लेकर खड़ी दिखती है। आरोप है कि वह वहां से निकलने वाली युवतियों और छात्राओं पर रौब गालिब करती है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इस विधायक में दिखता था अपने बेटे का अक्स
रेसलर को दी थी धमकी, नहीं बनने दूंगी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
सोनी अपने भाई से मिलने जेल में गई थी। वह दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है। जबकि कुश्ती की खिलाड़ी के पिता मर्डर के आरोप में जेल में हैं। उसके साथ दूसरी खिलाड़ी भी थी। जेल के गेट पर ही दोनों की किसी बात को लेकर सोनी से कहासुनी हो गई। उसी दौरान सोनी ने दोनों से कहा था, तुम मुझे नहीं जानती। मैं लेडी डॉन हूं। जिंदगी ऐसी कर दूंगी कि अंतरराष्ट्रीय तो क्या राष्ट्रीय खिलाड़ी भी नहीं रहोगी। बदला लेने के लिए सोनी ने अपने जीजा विजय और एक अन्य साथी के साथ बुधवार सुबह दोनों महिला एथलीट पर एसिड फेंक दिया। इस बारे में एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि एसिड अटैक की आरोपी सोनी का पहला कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। यह उसका पहला अपराध है, जिसे उसने स्वीकार भी कर लिया है। वह लोगों पर रौब गालिब करती रहती है।
युवक ने 12वीं की छात्रा के साथ किया ऐसा काम कि देखकर दहल गई पुलिस, स्कूल के सीसीटीवी कैमरे से खुला राज
Published on:
01 Mar 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
