11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों के हाथ उखाड़ने और आंख निकालने की धमकी देने वाला नेता गिरफ्तार

Highlights- पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल- रैली निकालने से रोकने पर आगबबूला हुआ था नेता- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jan 29, 2021

meerut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. अधिकारियों के हाथ उखाड़ने और आंखें निकालने की धमकी देने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ा दिया है। उक्त भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस से बचने के लिए 9 साल से गंगा किनारे झोपड़ी में रह रहा मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार

ज्ञात हो कि 26 जनवरी को पंकज लोधी और उसके समर्थकों ने देहली गेट क्षेत्र से शारदा रोड तक रैली निकालने की कोशिश की थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। इससे भाजपा नेता आगबबूला हो गया था। पंकज ने सत्ता के नशे में चूर होकर कार्यकर्ताओं के सामने डींगें हांकनी शुरू कर दी थी। उसने अधिकारियों के बारे में कई अशोभनीय टिप्पियां की थीं। उसने यहां तक कहा था कि यदि कार्यकर्ताओं की तरफ किसी अधिकारी ने आंखें उठाकर देखा तो वह उनकी आंख निकाल लेगा। कार्यकर्ताओं को रोकने वाले अधिकारियों के हाथ तोड़ डालेगा।

वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जो कि चर्चाओं में आ गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गुरुवार को पुलिस ने पंकज लोधी की सारी हेकड़ी निकालते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- 17 दिन तक जिंदगी-मौत के बीच लड़ते किशोर ने तोड़ा दम, अमरण अनशन पर बैठे परिजन