
bank
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ meerut news तीन दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन Lock down या कह लीजिए कोरोना कर्फ्यू लग गया है। इस अवधि में बैंक भी बंद Bank closed रहेंगे। शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह सात बजे तक किए गए इस पूर्ण लॉकडाउन की अवधि में जिलाधिकारी ने बैंकाें की बंदी के भी आदेश जारी कर दिए हैं। इन तीन दिनाें में बैंकों में किसी तरह का काेई लेनदेन नहीं हाेगा।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में शुक्रवार की रात से मंगलवार की सुबह सात बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउन की अवधि एक दिन के लिए और बढ़ाई गई है। इसी क्रम में मेरठ के जिलाधिकारी के. बालाजी ने लॉकडाउन यानी कोरोना कर्फ्यू की अवधि में बैंकों की बंदी के भी निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मित्रों के माध्यम से लेनदेन हो सकता है। जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि बैंक मित्रों के माध्यम से एईपीएस, एटीएम, आईएमपीएस, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से लेनदेन कर सकेंगे।
खुलें रहेंगे एटीएम
इस दाैरान एटीएम खुले रहेंगे यानि आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए या फिर एमरजेंसी सेवा के लिए बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां राहत भरी बात यह भी है कि इस अवधि में सभी बैंकाें काे कहा गया है कि उनके एटीएम सही तरह से काम करते रहे यह भी बैंकों काे सुनिश्चित करना हाेगा। यानि आप आसानी से बैंकाें के एटीएम से लेन-देन कर सकेंगे।
Updated on:
01 May 2021 06:18 am
Published on:
01 May 2021 06:14 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
