टीचर के इश्क में डूबे युवक ने की पत्नी-बेटी की हत्या, पूछताछ में उगला सच
मेरठPublished: Mar 18, 2023 11:07:42 am
मेरठ में एक युवक ने टीचर के इश्क में आकर पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या का दी। हत्या को हादसा का रूप देकर आरोपी पुलिस को टहलाता रहा।


मृतका ज्योति और दो साल की भाव्य। (फाइल फोटो)
टीचर से आशिकी के चलते युवक ने अपनी पत्नी और दो साल की बेटी को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपी ने दो जगह शव फेंके। पुलिस तीन दिन से पूरे मामले में उलझी थी।