31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: दहेज के लिए मिट्टी का तेल डालकर विवाहिता जलाया फिर कर दिया कमरे में बंद किया

Highlights - मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित जली कोठी की घटना- गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती- भाई ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 28, 2020

meerut2.jpg

मेरठ. दहेज के लिए मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र की अबू मकबरा निवासी बेटी को ससुरालियों ने जला दिया। उसको गंभीर झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत स्थिर है। महिला के भाई को पता चलने पर एसएसपी और थाना पुलिस से गुहार लगाई गई है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- कन्नौज में शिक्षक की अचानक मौत, फर्श पर औंधे गिरा मिला शव

दरअसल, रेलवे रोड क्षेत्र के अबू मकबरा निवासी उमर फारूख ने बताया कि उसकी बहन अजरा का निकाह जली कोठी निवासी शाहीद से हुई थी। उनकी बहन पिछले कई दिनों से काफी परेशान थी और मायके आकर बताती थी कि उसको ससुर अब्दुल, सास हसीना और नंदोई मुस्तकीम और ननद सबीना आए दिन परेशान करती हैं। उसने 10 हजार रुपए भी दे दिए उसके बाद भी उससे रुपये लाने की बात कर रहे हैं। उमर ने बताया कि उसने अपनी बहन के निकाह में अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज आदि दिया था।

शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि ससुर, सास और नंदोई ने उसकी बहन के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया है। गंभीर रूप से झुलसी अजरा का उपचार कराने के बजाय उसे कमरे में ही बंद रखा गया और मायके वालों को इसकी खबर तक नहीं दी गई। शुक्रवार को रात जब उनको इसकी जानकारी हुई तो वे बहन के घर पहुंचे और उसको अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में उमर ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और इनोवा कार की भिड़ंत, शादी समारोह से लौट रहे चार लोगों की मौत