9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुनील राठी ने शुरू की भूख हड़ताल, जानिये क्या है वजह

मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी ने फरूखाबाद सेंट्रल जेल में 5 दिन से खाना छोड़ा

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 01, 2018

baghpat

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुनील राठी ने शुरू की भूख हड़ताल, जानिये क्या है वजह

बागपत. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद फरूखाबाद सेंट्रल जेल भेजे गए सुनील राठी ने 5 दिन से खाना छोड़ दिया है। इसके चलते जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि बागपत जेल में पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले सुनील राठी को आरोपी बनाया और बागपत जेल से फरूखाबाद सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन सुनील राठी को वहां की आबोहवा रास नहीं आ रही है। सूत्रों के मुताबिक राठी को न तो मनमुताबिक खाना मिल रहा है और न ही सोने के लिए बिस्तर मिल रहा है। हालांकि जेल अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं।

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब पत्नी सीमा सिंह की जान को खतरा, पुलिस के नोटिस पर बागपत आने से किया इनकार

यहां बता दें कि बागपत की जेल की हर कैदी की तारीफ करता है, क्योंकि यहां मिलने वाली सुविधाएं वीआईपी से कम नहीं होती। रात के समय तो सभी सुविधाएं उनको मिल ही जाती हैं। इसके अलावा मनपसंद खाने से लेकर नशे और अन्य सुविधाएं भी उनको बागपत जेल में मिल जाती हैं। यही कारण है कि बागपत जेल से फरूखाबाद जेल में भेजे गए सुनील राठी को अब बागपत जेल की याद सता रही है। उसको फरूखाबाद जेल का खाना रास नहीं आ रहा है। सोने के लिए बिस्तर की जगह चटाई मिल रही है, जिससे उसको परेशानी हो रही है।

मुन्ना बजरंगी की शिकायत करने वाले पूर्व बसपा विधायक के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग

सूत्रों की मानें तो सुनील राठी को बागपत जेल में अपने घर जैसा ही लगता था। जेल मेें ही उसकी साथियों के साथ चौकड़ी जमी रहती थी। जेल से ही वह अपने सारे कामों को अंजाम भीे दिया करता था। गृह जनपद होने के कारण उसको कभी दिक्कत भी नहीं होती थी, लेकिन फरूखाबाद जेल ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मनमाफिक बिस्तर नहीं मिलने के कारण राठी कई रोज से सोया तक नहीं है। यही कारण है कि सुविधा उपलब्ध न होने पर राठी ने 5 दिन से जेल में खाना छोड़ दिया है। हालांकि फरूखाबाद जेल के जेलर ने बताया कि सुनील भूख हड़ताल पर नहीं है। दबाव बनाने के लिए यह सब बातें सामने आ रही हैं।

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: अब मर्डर में मुख्तार अंसारी का कनेक्शन खंगाल रही पुलिस