30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Recruitment: साॅल्वर से दिलाई थी लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के लिए खुद पहुंच गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlights पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया एक मुन्ना भाई नोडल अधिकारी ने किया क्राइम ब्रांच के हवाले आरोपी के सूत्र जुड़े हैं बिहार के साल्वर गैंग से

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। यूपी पुलिस में आरक्षी पदों के लिए मेरठ पुलिस लाइन में चल रही नापतौल प्रक्रिया में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। उसने बनारस में अपनी जगह किसी सॉल्वर को लिखित परीक्षा में बैठाया था और नापतौल प्रक्रिया में खुद पहुंच गया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः 20 दिन से गायब किशोरी आश्रम में रहती मिली, पड़ोसी से 500 रुपये उधार लेकर छोड़ दिया था घर

पुलिस लाइन में मुजफ्फरनगर पैनल में एक अभ्यर्थी अनूप कुमार अपनी नापतौल और शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच के लिए पहुंचा। भर्ती बोर्ड से आये दस्तावेजों से अनूप का बायोमैट्रिक और चेहरा मिलान नहीं हुआ। भर्ती अधिकारी संजीव वाजपेयी ने जब उससे पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हुआ। अनूप कुमार बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। उसने बनारस के एएसएम इंटर कॉलेज में 28 जनवरी को यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में अपनी जगह किसी और सॉल्वर को बैठा दिया था।

यह भी पढ़ेंः महिला अधिवक्ताओं ने कहा- हैदराबाद केस के आरोपियों को तालिबानी सजा मिलनी चाहिए, देखें वीडियो

परीक्षा में सॉल्वर ने एडमिट कार्ड में अपना फोटो और बायोमेट्रिक प्रयोग किया और एंट्री पा गया। अब जब नापतौल की बारी आई तो गड़बड़झाला पकड़ा गया। पता चला कि लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सॉल्वर गैंग ने अनूप से दो लाख रुपये में सौदा किया था। भर्ती अधिकारी ने क्राइम ब्रांच को बुलाकर आरोपी अनूप को सुपुर्द कर दिया। भर्ती पैनल अधिकारी की तरफ से सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।