29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव जिहादियों को मुस्लिम महिला ने दी ये चेतावनी, देखे वीडियो

Highlights - कहा- देश की एकता और अखंडता को खतरा बने कुछ लोग- फ्रांस और भारत के संबंधों को बताया बेहतर- कट्टरपंथियों को दी देश छोड़ देने की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 07, 2020

meerut2.jpg

मेरठ. लव जिहादियों हिंदू बहनों के साथ अपना घिनौना षडयंत्र बंद करो। इससे पूरी कौम बदनाम हो रही है। हिंदू बेटियां भी हमारी बहनें हैं। उनके साथ लव जिहाद जैसा घिनौना काम बंद कर दो। यह कहना है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता शाहीन परवेज का। उन्होंने कहा कि शादी करना और शादी के बाद उनका कत्ल कर देना। हम सब इसके खिलाफ हैं। हम सब सच्चे मुसलमान इसकी भर्तस्ना करते हैं। तुम कट्टरपंथियों अपनी बात समाज पर थोप रहे हो। आपनी हरकतों से बाज आ जाओ।

यह भी पढ़ें- दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, छत पर खड़ी दुल्हन ने देख शादी से किया इंकार, वापस भेजी बारात

उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस हमेशा से एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं। आज जो फ्रांस में हो रहा है उसकी निंदा सिर्फ भारत में हो रही है। न तो उसकी निंदा पाकिस्तान में हो रही न चीन में। भारत में आखिर उसकी निंदा क्यों। उन्होंने कहा कि फ्रांस जो कर रहा है, वह बिल्कुल सही कर रहा है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता कोई इमान नहीं होता। ईश्वर को किसी ने नहीं देखा, न उनकी कोई तस्वीर है, वह तो एक नूर है, जो सबके दिलों में बसते हैं।

हमारे ईश्वर ने हम सबको अपने वतन से मौहब्बत करने और वफादारी करने के लिए कहा इसलिए हम अपने रसूलल्लाह की बताई हुई शिक्षाओं का पालन करते हैं। हम अपने वतन भारत से हिंदुस्तान से प्यार करते हैं। हम अपने वतन के साथ हैं, आतंकवाद व कट्टरता के ख़िलाफ़ हैं। वह सभी लोग बहुत जल्दी बेनक़ाब हो जाएंगे, जो विश्व की शान्ति और हमारे भारत की शान्ति और भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- युवती ने Matrimonial Site पर तय किया शादी का रिश्ता, बाद में युवक निकला 'कंगाल’