19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइविंग लाइसेंस के बदल गए नियम, अब नहीं लगाने पड़ेंगे आरटीओ दफ्तर के चक्कर

ड्राइविंग लाइसेंस ( driving license ) जारी करने का अधिकार अब प्राइवेट एंजिसयों को मिलने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत ड्राइविंग स्कूल ही अब ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 06, 2021

driving license

ड्राइविंग लाइसेंस

मेरठ . ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब आपको आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब प्राइवेट एजेंसी और एनजीओ को भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का अधिकार मिल गया है। नई व्यवस्था के तहत डीएल के लिए लंबी वेटिंग खत्म होगी और प्रक्रिया आसान हाे जाएगी। आवेदकों को अब आरटीओ दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: NOIDA कंप्यूटर से वायरस और बग निकालने का झांसा देकर विदेशियों से ठगी करने वाले 32 गिरफ्तार

नए नियमों के अनुसार निजी कंपनियां और एनजीओ अपना ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोल सकेंगे और इनमें गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर सकेंगे। नई व्यवस्था के बाद ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में देरी नहीं होगी और ऑनलाइन आवेदन ( driving license online ) के बाद आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाए बगैर ही ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा। ड्राईविंग स्कूल के संचालक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वाहन चलाना सीखने वाले को ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर सकेंगे।

ये संस्थान जारी कर सकेंगी डीएल

मुख्य रूप से ड्राइविंग स्कूल को ही डीएल जारी करने की अनुमति होगी। इनके अलावा एनजीओ, निजी प्रतिष्ठान और ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अलावा वाहन निर्माता संघ व निजी वाहन निर्माता चालक भी ड्राइविंग स्कूल के लिए आवेदन कर सकेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाली एजेंसी की पूरी जिम्मेदारी होगी। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने वाली एजेंसियों को सभी मानकों को पूरा करना होगा।


आरटीओ दफ्तर में लंबी वेटिंग और फिर भी लाइसेंस नहीं
वर्तमान में ड्राइविंग लाइसेंस केवल आरटीओ दफ्तर से ही जारी होता है। वर्तमान प्रक्रिया के तहत पहले आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अलग से ऑनलाइन टेस्ट देना पड़ता है। कई आवेदनकर्ता अगर एक बार फेल हो जाए तो दोबारा से फिर शेड्यूल लेना पड़ता है।

हर रोज बढ़ रहे आवेदक
अकेले मेरठ आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आवेदन आते हैं और हर एक व्यक्ति का ड्राइविंग टेस्ट लेने में काफी समय लगता है क्योंकि डीएल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में आवेदन को एक महीने तक वेटिंग मिलती है। पहले लर्निंग लाइसेंस ( learning driving license ) बनता है उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के लिए मंत्रालय की तरफ से फैसला लिया गया है जिससे हजारों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। आरआई राहुल शर्मा ने बताया कि इस तरह की गाइड लाइन केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से तैयार की गई हैं। नए दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर नए तरीके से कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सावधान: बाजार में बिक रहा नकली पनीर, ऐसे करें पहचान

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे गायब हो रहे थे गली के कुत्ते, फिर पता चला चौकीदार काे पसंद है कुत्तों का मांस