
इस जेल में बंदियों के पास मिला ऐसा आपत्तिजनक सामान, जेलर के भी उड़ गए होश
बागपत. बागपत की जिला जेल में आपत्तिजनक सामान मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जांच के दौरान बंदियों के सामान में चरस और बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां मिलने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह नशे का सामान ब्रेड के पैकेट और खाने के अन्य सामान में छिपाकर जेल लाया गया था। संदेह के बाद हुई जांच में नशे का सामान देखकर जेलर के भी होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और बंदियों को कड़े निर्देश के साथ चेतावनी जारी की।
दरअसल, मामला उस समय का है जब एक बंदी को कोर्ट से पुलिस सुरक्षा में जेल जे जाया जा रहा था। बंदी से मिलने के लिए उसके परिजन भी कोर्ट पहुंचे थे और बंदी को खाने का सामान भी उपलब्घ कराया था। लेकिन, समान किसी भी पुलिसकर्मी ने मौके पर चेक नहीं किया। जेलर उदय प्रताप ने बताया कि कोर्ट से वापस जेल पहुंचे एक बंदी पर उनको संदेह हुआ तो उसकी तलाश ली गई। पहली बार में उसके पास कोई मादक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद सघनता से चेकिंग की तो उसके पास करीबन 400 नशीली गोलियां मिलीं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अन्य बंदियों की भी तलाशी ली।
इस दौरान एक अन्य बंदी के पास ब्रेड के पैकेज में चरस बरामद की गई। बताया जा रहा है कि हाल ही में उस बंदी से मुलाकात करने आए परिजन उसके लिए ब्रेड व अन्य सामान लाए थे, जिसमें ब्रेड के पैकेट में चरस रखकर जेल तक पहुंचाई गई। जेलर का कहना है कि जेल में बंदियों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए कड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है और पुलिसकर्मियों को भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
Published on:
11 Jun 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
