
EVM की रखवाली में विपक्ष के 'चौकीदार'डटे...टेंट-तंबू और खाना-पानी लेकर शिफ्ट में कर रहे निगरानी
मेरठ। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में महज कुछ घंटे बचे हैं, लेकिन उससे पहले ईवीएम की छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चुनाव आयोग के स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए ईवीएम को बदले जाने के आरोपों के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। लेकिन चुनाव आयोग ने आरोप को 'निराधार' और 'तुच्छ' बताया है। इस बीच सभी पार्टियों के कार्यकर्ता सतर्क हो गए हैं और टेंट-तंबू के साथ सीसीटीवी, दूरबीन के साथ स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अ्डडा जमा लिया है।
दरअसल ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका के बीच राजनीतिक दल कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। पश्चिमी यूपी के कई शहरों से स्ट्रांग रूम पर नजर रख रहे दलों की तस्वीर सामने आई है। विपक्षी दलों के समर्थक टेंट लगाकर दिन में सीसीटीवी कैमरों से और रात में दूरबीन से निगरानी रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : अमर सिंह ने कहा- आजम खान अल्लाह के नाम पर...
विपक्षी दलों का मानना है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है। कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है मेरठ से जहां गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी के समर्थकों ने ईवीएम पर नजर रखने के लिए टेंट लगा रखा है। इसके साथ ही दो एलईडी स्क्रीन लगी हैं जिसपर स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड आती है। आपको बता दें कि प्रशासन ने प्रत्याशियों को सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड देखने की अनुमति दे रखी है।
वहीं जब सीसीटीवी जहां नहीं पहुंच पा रही है वहां कार्यकर्ता नजर रखने के लिए वे दूरबीन का सहारा ले रहे हैं। इसी तरह मुजफ्फरनगर में भी रालोद के साथ सपा-बसपा के कार्यकर्ता ईवीएम पर निगरानी रखे हैं। वहीं आज आखिरी रात है जिसे लेकर कर्यकर्ता चौकन्ना हैं जिससे कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
22 May 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
