25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के छापे में बड़ा खुलासा, यूपी के इस जिले में तैयार हो रहा मौत का सामान

Highlights - मेरठ में पिछले 15 दिन में पकड़ी गईं चार अवैध हथियारों की फैक्ट्री- पंजाब और दिल्ली के बदमाशों को होती है सप्लाई- ग्रामीण इलाकों में गुपचुप तरीके से बनता है सामान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jul 02, 2020

illigle-weapons.jpg

मेरठ. मेरठ में गुपचुप तरीके से मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री चल रही हैं। इस जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले 15 दिन में तमंचा बनाने की चार फैक्टरी पकड़ी जा चुकी हैं। इसके बाद भी गुपचुप तरीके से काम चल रहा है। इसी कड़ी में लिसाड़ी गेट पुलिस ने हुमायूं नगर के एक घर में छापा मारकर अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री पकड़ी है। छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलाह व असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही आरोपी फखरू उर्फ फखरूद्दीन को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने बेलन से की थी पति की हत्या, पांच दिन बाद ऐसे खुला राज

एसपी सिटी डाॅ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट पुलिस ने सूचना मिलने के बाद हुंमायू नगर गली नंबर एक के घर में छापा मारा। जहां से पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। उनके मुताबिक यहां से फखरू उर्फ फखरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है। अभियुक्त फखरू से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी तलााशा जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी में करीब दो दर्जन तमंचे बरामद करने के साथ-साथ तमंचे बनाने की मशीने, पाइप, लकडी के टुकडे, तार आदि बरामद किए हैं।
पंजाब और दिल्ली के बदमाशों को होती है सप्लाई

मेरठ में बनने वाले अवैध असलाह पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में सप्लाई किए जाते हैं। यहां से गुपचुप तरीके से दिल्ली और पंजाब के शूटर असलाह खरीद ले जाते हैं। बता दे कि मेरठ के राधना गांव में एटीएस की छापेमारी के दौरान भी यह बात खुलकर आई थी। पंजाब के खालिस्तान समर्थकों को मेरठ से ही अवैध हथियार सप्लाई किए जाते रहे थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना पर वार: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद समेत इन 6 जिलों में सीएम योगी ने शुरू किया महाअभियान