
post covid hospital
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोरोना वायरस ( Corona virus ) का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है। ये शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर रहा है। कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों में मानसिक व शारीरिक समस्या होने के केस सामने आ रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए पोस्ट कोविड अस्पतालों ( post covid hospital ) का संचालन प्रदेश में शुरू किए जाने की याेजना बनाई गई है।
इन पोस्ट कोविड समस्याओं के त्वरित निदान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) ने बड़ा कदम उठाया हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अब प्रदेश के सभी 75 जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा। यहां मनोचिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की जाएगी। जरूरत पड़ने पर लोग इनसे परामर्श ले सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के स्तर से इसकी व्यवस्था अगले दो दिनों में ही कर ली जाएगी।
इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में केस बढ़ रहे हैं वहां पर बेड्स, चिकित्सा उपकरण मानव संसाधन को दोगुना किए जाने की दिशा में तेजी से कार्यवाही में तेजी लाई जा रही है। ऑक्सीजन की बेहतर होती आपूर्ति के दृष्टिगत एल-2 और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में एक लाख बेड की क्षमता करने की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले कुछ दिनों में चिकित्सा शिक्षा विभाग 15 हजार ऑक्सीजन बेड और बढ़ाये जाने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी तेजी से कार्यवाही की जाए। निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
अगर आप कोरोना वायरसको मात देकर आए हैं और आपको ऐसा लगता है कि इस बीमारी से लड़ने के बाद आपका शरीर आपका साथ नहीं दे रहा या फिर मानसिक रूप से आप खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं तो आपको भी इन स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता लेनी चाहिए आप नियमित काउंसिंग और थैरेपी से अपने मन और तन को स्वस्थ रख सकते हैं।
Updated on:
10 May 2021 07:39 am
Published on:
10 May 2021 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
