1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News – समाजसेवी संस्था ने की पहल, कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का उठाया बीड़ा

Patrika Positive News - कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगी मेरठ की स्कूल फेडरेशन और सहोदर संस्था

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 29, 2021

provide-free-education-to-children-who-are-orphaned-due-to-corona.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ.Patrika Positive News - कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों (Orphaned Children) की जिम्मेदारी 'मेरा शहर मेरी पहल' संस्था ने उठाने का फैसला लिया है। यह फैसला वर्चुअल सभा के दौरान लिया गया। सभा की अध्यक्षता मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने की। इस दौरान मंथन किया गया कि कोरोना (Coronavirus) महामारी में बहुत से लोगों ने जान गंवाई हैं। इनमें कुछ ऐसे परिवार भी थे, जिनमें बच्चों के माता-पिता दोनों ही कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गए। इन अनाथ बच्चों की शिक्षा-दीक्षा एवं भविष्य को लेकर यह मीटिंग की गई।

यह भी पढ़ें- patrika positive news - अब कोविड अस्पताल के मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा

'मेरा शहर मेरी पहल' के सचिव विशाल जैन ने सुझाव दिया कि जो भी बच्चे वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण गांव या शहर में अनाथ हुए हैं, उन सभी बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी मेरठ स्कूल फेडरेशन एवं सहोदय स्कूल संस्था लेगी। इन सभी बच्चों को इनसे सम्बद्ध स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा और अगर कोई स्कूल कुछ फीस भी लेता है तो उसकी व्यवस्था मेरा शहर मेरी पहल संस्था भरेगी। बच्चों की देखभाल के लिए जिम्मेदारी मेरा शहर मेरी पहल लेगी तथा इसके डेटा की जांच परख के लिए 5 लोगों की एक स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया गया।

इस कमेटी में प्रशासन से एडीएम सिटी, सीडीओ मेरठ एवं मेरा शहर मेरी पहल से सुरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष, अमित अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी, विपुल सिंघल तथा प्रतीक ठाकुर एवं राहुल केसरवानी, मेरठ स्कूल फेडरेशन/ सहोदय संस्था रहेंगे। जिन भी बच्चों ने अपने दोनों माता-पिता इस बीमारी में खोए हैं, वे अपनी जानकारी अपने किसी सरंक्षक के माध्यम से सुरेंद्र शर्मा वॉट्सऐप नम्बर 7906821032 अथवा विपुल सिंघल 9837776611 को उनके व्हाट्सएप पर दे सकते हैं। जिससे बाद में यह स्क्रीनिंग कमेटी उन बच्चों की सूची तैयार कर उनकी पढ़ाई के बारे में योजना बनाएगी।

अनाथ लड़कियों के लिए अनाथालय बनाने की योजना

राहुल केसरवानी सचिव सहोदय संस्था ने बताया कि वह जल्द ही एक अनाथ लड़कियों के लिए अनाथालय बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 20 से 25 बच्चियों को रखकर उनकी देखभाल व उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था की जा सकेगी। मंडलायुक्त ने कहा कि वे समय-समय पर मिलते रहेंगे और मिलकर जनहित के कार्य का कार्य करते रहेंगे। इस सभा में मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, मेरा शहर मेरी पहल के सचिव विशाल जैन, ज्वाइंट सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एस के शर्मा, कोऑर्डिनेटर अंकुश चौधरी , राहुल केसरवानी, अमित नागर, विपुल सिंघल, कैप्टन सीपीएस यादव, डाॅ. विभा गुप्ता, प्रिंसिपल, प्रतीश सिंह ठाकुर , आकाश मांगलिक, शिवालिक जैन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Positive News 18 से 44 की उम्र वालों को एक जून से यूपी के सभी जिलों में लगेगी वैक्सीन