8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे ने सर्राफ पिता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस पर भी की फायरिंग

Highlights - मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की घटना - कमरा बंद कर हत्यारोपी बेटा पिस्टल से करता रहा फायरिंग - पुलिस ने बामुश्किल किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Mar 07, 2021

meerut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. बेटे को पिता ने जुआ खेलने के लिए रुपए नहीं दिए तो उसने देर रात कमरा बंद कर पिता को लाइसेंसी पिस्टल से एक के एक तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता की लाश के पास बैठकर बोला 'समझा रहा था कि रुपये दे दो, नहीं दिए तो देख लिया अंजाम'। इसके बाद आरोपी ने बंद कमरे से ही कई राउंड फायरिंग की। उसने पुलिस पर भी फायरिंग की। आधा घंटा तक आरोपी कमरे के भीतर से फायरिंग करता रहा। पुलिस बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर आरोपी को पकड़ने में जुटी रही। काफी प्रयास के बाद रात पौने बारह बजे पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर सर्राफ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- मकान पर कब्जे को लेकर पथराव और फायरिंग, जमकर हंगामा

दरअसल, सर्राफ विनोद कुमार वर्मा परिजनों के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शास्त्री की कोठी के पास रहते थे। उनकी शहर के सर्राफा बाजार में विनोद कुमार एंड संस के नाम से दुकान है। दुकान पर बड़ा बेटा किशन वर्मा भी बैठता है। छोटे बेटे राजीव और गोविंद भी सर्राफ का काम करते हैं। शनिवार देर रात रुपए को लेकर विनोद और बेटे किशन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में किशन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल पिता के मुंह में डालकर गोली चला दी। गोली सिर में फंस गई। खून से लथपथ विनोद जमीन पर गिर गए। तत्काल स्वजन उन्हें केएमसी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता के हत्यारोपी बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी। किशन वर्मा को रात 12 बजे पुलिस ने जैसे-तैसे गिरफ्तार किया। इसी बीच गुस्साई भीड़ ने उसे पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए किसी तरह भीड़ को खदेड़ा। उसके बाद पुलिस आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सर्राफ की उनके बेटे ने ही गोली मारकर हत्या की है। आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था। काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्या के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

बेटा नशेड़ी, करोड़ों रुपए जुए में हारा

बताया जाता है कि जिस बेटे ने बाप की हत्या की वह नशे का आदी था और करोड़ों रुपए जुए में हार गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान था। मृतक विनोद काफी रुपए बेेटे की उधारी का भर भी चुके थे, लेकिन फिर भी वह रुपए की डिमांड करता रहता था।

यह भी पढ़ें- प्रेमिका से व्हाट्सऐप चैट कर फेसबुक पर डाला स्क्रीन शाॅट, फिर जहर खा लिया