2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस्मफरोशी और सेक्स रैकेट का ठिकाना बने ये होटल और रिसोर्ट, घंटे के हिसाब से होती है बुकिंग

Sex racket in Meerut मेरठ के परतापुर बाईपास और शहर में स्थित अधिकांश होटल और रिसोर्ट जिस्मफरोशी और सेक्स रैकेट का ठिकाना बने हुए हैं। गत 18 जुलाई को बाई पास स्थित एक रिसोर्ट में पकड़ी गई नौ नेपाली लड़किया और हाल ही में मेरठ के शोहराब गेट स्थित बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में आपत्तिजनक हालत में लड़की और तीन युवक पकड़े गए थे। इससे पहले भी होटलों में छापेमारी के दौरान इस तरह के मामले पकडे़ जाते रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 11, 2022

जिस्म फरोशी और सेक्स रैकेट का ठिकाना बने ये होटल और रिसोर्ट, घंटे के हिसाब से होती है बुकिंग

जिस्म फरोशी और सेक्स रैकेट का ठिकाना बने ये होटल और रिसोर्ट, घंटे के हिसाब से होती है बुकिंग

Sex racket in Meerut जिस्म फरोशी के लिए बदनाम रहे कबाड़ी बाजार के कोठे बंद हुए तो परतापुर बाईपास के अधिकांश होटल और रिसोर्ट अब जिस्मफरोशी का ठिकाना बनते जा रहे है। 18 जुलाई को रात्रि पकड़े गए हाईप्रोफाइल कैसीनो में नेपाल की नौ युवतियां पकड़ी गई थी। मेरठ के कबाड़ी बाजार के वैश्यावृति कोठों पर भी नेपाली युवतियों की हुकुमत चलती थी। जब से कबाड़ी बाजार के कोठों पर ताला लगा इन युवतियों ने अपने ठिकाने परतापुर बाईपास पर बना लिए हैं। बाईपास के अधिकांश होटल और रिसार्ट मेें हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली कालगर्ल्स की अपनी पहुंच है। जहां इनका धंंधा अब चमकने लगा है।


रिसोर्ट में एसओजी द्वारा पकड़ा गया हाईप्रोफाइल कैसीनो पहला मामला नहीं था। उससे पहले भी बाईपास स्थित होटलों में पुलिस छापे के दौरान सेक्स रैकेट पकड़े जाते रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी धंधा बदस्तूर चलता रहता है। इतना ही नहीं रात में परतापुर फ्लाईओवर से लेकर मोदीपुरम बाईपास तक रात में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिलाएं ट्रक ड्राइवरों से भी मोलभाव करती दिख जाती हैं। हालांकि इसकी जानकारी संबंधित थानों को भी है। लेकिन वो भी इस मामले में चुप्पी साधे रहते हैं। बाईपास के किनारे स्थित ढाबे और होटलों को इन्होंने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। जहां रात में गरम गोश्त का कारोबार खुलेआम चलता है।

यह भी पढे़ : Raksha bandhan 2022 : रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बने ऐसे हालात, नजारा देख हो जाएंगे हैरान

पहले भी पुलिस ने बाईपास स्थित होटलों से दिन में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया लेकिन उसके बाद भी ये खेल जारी है। बाईपास ही नहीं मेरठ महानगर के होटलों में भी सेक्स रैकेट कई बार पकड़ा जा चुका है। इसी महीने सोहराब गेट बस स्टैंड के सामने होटल में सीओ कैंट रूपाली राय के नेतृत्व में एएचटीयू और थाना पुलिस के साथ छापा मारा था। जिसमें चार युवक और एक युवती आपत्तीनजक हालत में पकडे़ गए थे। बताया जाता है कि युवक इस युवती को जिस्मफरोशी के लिए लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने मैनेजर को भी हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मेरठ के कई होटल जिस्मफरोशी के धंधे के लिए बदनाम हैं। नौचंदी थाना क्षेत्र के पॉश शास्त्री नगर सेंट्रल मार्किट स्थित एक होटल में भी ऐसे ही पुलिस ने छापेमारी में आधा दर्जन लड़कियों को पकड़ा था। सीओ कैंट रूपाली राय ने बताया कि होटलों की रेकी के लिए टीम लगाई गयी है। जल्द ही बड़े स्तर पर जिस्मफरोशी करने वाले गैंग का राजफाश किया जाएगा।