
हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार यूपी-112 पीआरवी पल्लवपुरम पर चालक हैं। सिपाही की पत्नी दीपा की डिलीवरी होनी है। 20 मार्च को प्रवीण कुमार ने पत्नी के प्रसव के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन का अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया।
परिवहन प्रभारी ने 27 मार्च को उसके आवेदन पर 30 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रिपोर्ट यूपी 112 के प्रभारी एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को भेज दी। उन्होंने इसी दिन संस्तुति कर स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र एसएसपी को भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने दस दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इससे नाराज दीपा ने 28 मार्च को अपने एक्स एकाउंट दीपा कोहली से एसएसपी को मैसेज पोस्ट किया व उसके साथ स्वीकृत प्रार्थना पत्र भी अपलोड किया।
इसमें लिखा, श्रीमान एसएसपी मेरठ जी का मेरे पति को मेरी डिलीवरी हेतु 45 दिवस में से 10 दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद, श्रीमानजी साथ ही ये भी बता देते की मैं कैसे 10 दिन में डिलीवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं, श्रीमानजी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए। दीपा कोहली का यह पोस्ट एक्स पर वायरल हो गया।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि ट्वीट की जांच और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच एसपी लाइन्स को सौंपी गई है। सभी पक्षों से जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Updated on:
31 Mar 2025 08:11 am
Published on:
31 Mar 2025 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
