scriptSSP ने दी पुलिस सुरक्षा, फिर भी गवाह को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अब हुई मौत | SSP Manjil saini gave police protection despite witness shot dead | Patrika News
मेरठ

SSP ने दी पुलिस सुरक्षा, फिर भी गवाह को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अब हुई मौत

एक मर्डर केस में गवाह मां और बेटे को मेरठ SPP मंजिल सैनी ने सरकारी गनर उपलब्ध कराया था, इसके बावजूद गवाह मां की हत्या हो गई।

मेरठFeb 07, 2018 / 05:25 pm

Rahul Chauhan

dead women
मेरठ। मेरठ में गवाहों की हत्या करने के मामले आम हो चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में एक महिला गवाह को 5 दिन पूर्व गोली मारी गई थी, जिसकी आज मौत हो गई। महिला की मौत के बाद से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं, जबकि परिवार वाले दहशत में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन बड़ी वारदात, एग्जाम सेंटर से प्रश्न पत्र लूटने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

आपको बता दें कि थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव राजपुरा में चेतन नाम के लड़के की 2016 में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मृतक की मां सावित्री और भाई मितन गवाह बने थे, मृतक चेतन के परिजन बने गवाहों ने गांव के ही सुमित जाट पर हत्या करने के आरोप लगाए थे। हालांकि वर्तमान में सुमित जाट जेल में है और उस पर 50000 का इनाम भी घोषित था, लेकिन जेल में रहने के बावजूद भी सुमित जाट गवाहों को मारने की धमकी दे रहा था। इसको लेकर पीड़ितों ने एसएसपी मंजिल सैनी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोप लगाया था कि उनकी जान को खतरा है।
यह भी पढ़ें

UP पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल के साथ की ऐसी वारदात कि वर्दी और विभाग भी हो गया शर्मसार

एसएसपी मंजिल सैनी ने मां और पुत्र दोनों गवाहों को गनर मुहैया करा दिया था, लेकिन बावजूद इसके करीब 5 दिन पूर्व गवाह सावित्री पर जानलेवा हमला किया गया और जंगल में काम करने के दौरान उनके सिर में गोली मार दी गई थी। बुधवार को महिला सावित्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में दहशत फ़ैल गई है, जबकि पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। गौरतलब है कि इस परिवार पर 2016 से अत्याचार हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस इस परिवार की सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें

जब सीट बेल्ट न लगाने पर लोगों से पूछे गए सवाल, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

कल भी मृतक महिला का बेटा मितन सुमित जाट के खिलाफ गवाही देने के लिए कोर्ट में आया था, जिसको सुमित जाट ने न केवल धमकाया बल्कि जान से मारने की कोशिश भी की। हालांकि कचहरी परिसर में तमाशे के दौरान पुलिस ने बीच बचाव कराया और गवाह को कोर्ट में भेज दिया गया, लेकिन सवाल यह है कि इस तरह से पुलिस की मौजूदगी में गवाहों को टारगेट कर गोलियों से भूनकर हत्या की जा रही है तो ऐसे में कैसे प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी।
यह भी देखें-पचास हजार का इनामी विकास जाट ढेर

आपको बताते चलें कि परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव में भी गवाह मां बेटे को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था, इस मामले में पुलिस दो बड़े आरोपियों को नहीं पकड़ पाई थी। मुख्य आरोपी मांगे ने दिल्ली से सेटिंग करके सरेंडर कर दिया, जबकि दूसरे 50 हजार के आरोपी विकास जाट को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मार गिराया, दोनों ही बदमाश मेरठ पुलिस की पकड़ से बाहर रहे और अब बदमाशों की गोली से घायल महिला की मौत भी हो गई।

Home / Meerut / SSP ने दी पुलिस सुरक्षा, फिर भी गवाह को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, अब हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो