31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेविंग को लेकर दो संप्रदायों के बीच पथराव में आधा दर्जन घायल, तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात

Highlights - मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गगोल गांव की घटना- दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल, आधा दर्जन लोग हिरासत में- 100 से अधिक मुचलके में पाबंद

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Aug 21, 2020

stone-pelting.jpg

मेरठ. नाई ने पुरानी ब्लेड से ग्रामीण की दाढ़ी बनाई तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लोग आ गए और संप्रदायिक टकराव हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में आतंकी हमले का अंदेशा ! मेरठ जोन में अलर्ट

घटना थाना परतापुर के गांव गगोल की है। गगोल में रहीसू का हेयर सैलून है। गुरुवार को गांव का युवक मदन दुकान पर शेविंग कराने के लिए गया। मदन का आरोप है कि रहीसू ने शेविंग के दौरान पुराना ब्लेड प्रयोग किया। जबकि युवक मदन ने नया ब्लेड लगाकर शेविंग करने के लिए कहा था। इसी बात पर दोनों में पहले तो कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। युवक मदन का आरोप है कि सैलून संचालक रहीसू ने उसको उस्तरा से मरने की धमकी दी थी। मारपीट की सूचना मिलते ही गांव के दोनों संप्रदाय के लोग एकत्र हो गए। दोनों संप्रदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे लेकर लोग सड़कों पर आ गए। पथराव होने से गांव में भगदड़ मच गई। मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से गांव में कई थानों का फोर्स भेजा गया। इस मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

एसपी सिटी को सूचना मिली तो गांव में कई थानों की फोर्स भेजकर मामले को शांत करने की कोशिश की गई। एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह ने बताया कि शेविंग कराने को लेकर दो संप्रदाय में विवाद हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों पक्षों के सौ से ज्यादा लोगों पर शांति भंग मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मैनपुरी में दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने फावड़े से काट डाली पत्नी की गर्दन