
meerut
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मेरठ। शादी की ज़िद पर अड़ी दो युवतियां इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों आपस में शादी कर घर बसाना चाहती हैं। पिछले एक सप्ताह पूर्व दोनों युवतियां घर से फरार हो गई थी। युवतियों की तलाश में जुटे परिजनों ने दोनों को राजस्थान से बरामद किया और मेरठ ले आए। दोनों को थाने लाया गया तो दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने और शादी की जिद करने पर अड़ गई। फिलहाल दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।
मामला थाना लिसाडी गेट क्षेत्र का है। यहां एक ही संप्रदाय की दाे युवतियां आपस में शादी करने की जिद पर अड़ी हैं। परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनों घर से भाग गई और कोर्ट मैरेज करने की काेशिश की लेकिन इससे पहले ही परिजनाें काे राजस्थान काे से अपने साथ वापस मेरठ ले आए। मिली जानकारी के अनुसार एक युवती अपनी रिश्तेदारी में आई थी जहां उसकी मुलाकाता दूसरी युवती से हुई। फिर फेसबुक पर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया।
दोनों के परिजनों को यह स्वीकार नहीं हुआ। समलैंगिक विवाह का यह प्रकरण सामने आने पर थाना पुलिस को भी पसीना आ गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मोहल्ले की युवती अक्सर लड़कों के स्टाइल में रहती हैं। पड़ोसी के यहां रिश्तेदारी में आने वाली लड़की से उसकी कुछ दिन पहले मुलाकात हुई। बाद में दोनों फेसबुक पर दोस्त बन गए। कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया।
दोनों ने अपने बालिग होने के साक्ष्य भी पेश किए। साक्ष्य के मुताबिक दोनों युवतियों की उम्र 19 और 21 साल है। उधर, दोनों युवतियां साथ में रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अब साथ में ही जिंदगी बिताने का फैसला किया है। दोनों की जिद के आगे परिजन भी बेबस हो गए हैं। फिलहाल दाेनाें काे समझा-बुझाकर शांत करके उनके घर भेजा गया है।
Updated on:
25 Oct 2020 02:57 pm
Published on:
25 Oct 2020 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
