
Marriage
मेरठ। आगामी 29 जून को भडरिया या भड़ली नवमी मनाई जाएगी। जून माह में विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए भड़रिया नवमी अबूझ मुहूर्त होने के कारण विशेष शुभ मानी जा रही है। इसके अलावा इस माह में विवाह के सिर्फ 4 और श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। इसके बाद आगामी एक जुलाई को देवशयनी एकादशी है।
इसके चलते विवाह जैसे मांगलिक कार्य रुक जाएंगे और इसके बाद दो जुलाई से चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा। मतलब आगामी 4 मास तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। ज्योतिषियों की मानें तो गत मई माह में विवाह जैसे शुभ मांगलिक कार्यों के 11 मुहूर्त थे। लेकिन लाकडाउन के चलते कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नहीं हो सके। अब जून माह में भड़रिया नवमी ही शुभ मुहूर्त है। एक जुलाई को देवशयनी के साथ करीब 4 माह के लिए विवाह जैसे मांगलिक कार्य पर प्रतिबंध लग जाएगा।
वहीं कोरोना महामारी के चलते मई माह में जिन लोगों के विवाह रुक गए थे। ऐसे में अब उनके घर पर 29 जून को भड़रिया नवमी के अबूझ मुहूर्त में विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके बाद शुभ मुहूर्त सीधे 25 नवंबर के बाद प्रारंभ होंगे। नवंबर में सिर्फ दो दिन और दिसंबर में सात दिन ही विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त रहेंगे।
Updated on:
27 Jun 2020 04:54 pm
Published on:
27 Jun 2020 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
