19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : Tauktae Cyclone का असर, यूपी में 18 से 20 मई को होगी झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एन सुभाष बोले- ताऊते तूफान के चलते बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, 18 से 20 मई तक अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 17, 2021

weatherupdate.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. ताऊते तूफान (Tauktae Cyclone) का आसर वेस्ट के जिलों पर भी पड़ने वाला है। वायुमंडल में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते इस समय आसमान में बादलों का डेरा है, जिससे सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है। हालांकि पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस समय मौसम के बदले मिजाज से जहां तापमान में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर उमस भी तेज हुई है। उमस और हवा में नमी के चलते लोगों को पसीने से दो-चार होना पड़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और आसमान में बादलों के कारण आगामी 18, 19 और 20 मई को बारिश (Rain) होने की संभावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें- जानिये, आपके शहर में कब पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी की ये भविष्वाणी

मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एन सुभाष ने बताया कि आगामी 19 मई को 60-70 मिमी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस समय न्यूनतम तापमान अपने औसत से कम से कम 3 डिग्री नीचे चल रहा है। सोमवार को मौसम मुख्यतः साफ रहा, लेकिन बादलों का डेरा आसमान में देखने को मिला। इसी तरह आगे भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि गत रविवार को तेज धूप के चलते जबरदस्त गर्मी महसूस की गई, लेकिन तापमान कम होने से थोड़ी राहत मिली थी। लंबे अरसे से 40 से नीचे चल रहा था, लेकिन साेमवार को अधिकतम तापमान दोपहर बाद तक 41 डिग्री तक पहुंच गया।

डाॅ. एन सुभाष ने बताया कि ताऊते तूफान के चलते प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18-19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बादलों के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर 20 मई को भी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- यूपी में चक्रवात ताउते का असर, दो से तीन दिनों में बदलेगा मौसम, चलेगी तेज हवा और बरसेंगे बदरा

यह भी पढ़ें- तूफान ‘ताऊते’ और पश्चिमी विक्षोभ से यूपी का मौसम बदलेगा, आने वाले चार दिन भारी बारिश का मौसम अलर्ट