8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- बागपत में छाया X का आतंक, शाम को युवकों के घर से बाहर जाने पर लगी रोक, चौंकाने वाली है वजह

बागपत के गांव बिजवाड़ा के लोग डरे और सहमे हुए हैं, X के खौफ से घर से बाहर निकलना किया बंद

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jul 31, 2018

x

Video- बागपत में छाया X का आतंक, शाम को युवकों के घर से बाहर जाने पर लगी रोक, चौंकाने वाली है वजह

बापगत। जिले के एक गांव में लगातार दो हत्याओं ने दहशत फैला दी है। ग्रामीण सहमे हुए हैं। युवकों को शाम के समय घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में लगी है लेकिन हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इतना ही नहीं हत्यारे ने दहशत फैलाने के लिए हत्या के बाद मृतक के हाथ पर एक्स का निशान बनाकर और भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है, आखिर हत्यारे का मकसद क्या है?

देखें वीडियो: अस्सी फीट ऊंची पानी की टंकी पर ले रहे थे चार दोस्त सेल्फी,तभी हुआ कुछ ऐसा कि

बागपत के बिजावड़ा गांव का मामला

मामला बागपत जनपद के बिजवाड़ा गांव का है, जहां लोग डरे और सहमे हुए हैं। अक्सर शांत रहने वाला गांव अचानक अशांत हो गया है। ग्रामीण खौफ में नजर आ रहे हैं। पुलिस भी हत्याओं को लेकिर चिंतित है। बता दें कि बिजवाड़ा गांव में हुई अनुज और शिवम की हत्या के पीछे सीरियल किलर का हाथ माना जा रहा है। आरोपी अपने ही अंदाज में हत्या को अंजाम दे रहा है।

यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ छात्रा फरार, परिजनों ने फूंक डाले प्रेमी के परिजनों के घर

IMAGE CREDIT: patrika

अब तक हुईं दो हत्‍याएं

इस किलर ने अब तक दो हत्याएं की हैं। दोनों ही बार मृतक के बाएं हाथ पर एक्स का निशान मिला है। हत्याओं का तरीका भी समान है। ग्रामीणों का दावा है कि हत्या करने वाला खेतों में ही छुपा हुआ है। अब उसका तीसरा टारगेट कौन है? इसे लेकर दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें:एक ठग ऐसा भी : देशभर से सिर्फ 500 लोगों को इस तरह चुना और लगा दिया 400 करोड़ का चूना

हत्‍याअों का तरीका एक

पहली हत्या अमित उर्फ बिट्टू की 23 जुलाई को उसी के नलकूप के पास चारपाई पर हुई थी। अमित के ही कुनबे के शिवम उर्फ श्रेयंस की हत्या 29 जुलाई को हुई। यह घटना नलकूप से तकरीबन सवा किमी दूर हुई है। अमित के बाएं कान के ऊपर सिर में सटाकर गोली मारी गई थी और चारपाई पर सीधा लिटाया गया था। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं थे। अमित के पैरों के बीच तमंचा पड़ा हुआ था और पैंट की जेब में एक कारतूस था। परिजनों के मुताबित, अमित के पास तमंचा नहीं था।

यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, फिर हुआ ऐसा हाल कि देखकर सहम गए लोग

पैरों के पास मिला तमंचा

उधर, शिवम को भी उसी जगह गोली मारी गई थी और वह सीधा जमीन पर लेटा हुआ था। घटनास्थल पर हाथापाई जैसे कोई निशान नहीं थे। शिवम के पैरों के बीच भी तमंचा पड़ा हुआ था और पैंट की जेब में एक कारतूस था। एक ही अंदाज में दो हत्याओं को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं हत्यारे ने दोनों की हत्या के बाद उनके हाथ पर एक्स का निशान बनाकर और भी दहशत फैला दी है। एक्स के निशान से हत्यारा क्या दरसाना चाहता है, यह कोई नहीं जानता।

यह भी पढ़ें:घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला सपा नेता का शव, मचा कोहराम

पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच

वहीं, ग्रामीण मानते हैं कि यह कोई मानसिक रोगी भी हो सकता है, जो इस तरह की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला रहा है। मामले को लेकर एसपी बागपत जयप्रकाश का कहना है कि दोनों मृतकों के हाथों पर निशान मिले हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा। गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जंगलों में भी कांबिग की जा रही है। रात में भी गस्त के आदेश दिए हुए हैं। किसी भी सूरत में अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।