2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पेड़ का विवाद पहुंचा अदालत, कचहरी से लौटते समय महिलाओं से मारपीट, गाड़ी में खींचने का प्रयास

Highlights मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का मामला कचहरी से वापस घर लौट रही थी महिलाएं पुलिस ने भी महिलाओं की सुनवाई नहीं की

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। पड़ोसियों के बीच पेड़ (Tree) को लेकर हुआ विवाद कोर्ट (Court) पहुंच गया। इस मामले में तारीख लगी तो एक पक्ष की महिलाएं कचहरी में पहुंची। तारीख के बाद जब महिलाएं अपने घर जा रही थी तो महिलाओं को बीच सड़क पर रोककर पीटा गया। इतना ही नहीं उनको गाड़ी के भीतर खींचने का प्रयास किया और मारपीट में कपड़े तक फाड दिए। थाने पहुंची पीडि़त महिलाओं की वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बेचारी काफी देर तक इधर-उधर भटकती रही। पुलिस (Police) ने मामले की तहरीर लेकर रख ली है।

यह भी पढ़ेः Teen Talaq: पत्नी के नौकरी करने से नाराज पति ने बीच सड़क पर पिटाई करके दे दिया तीन तलाक

मामला थाना लालकुर्ती के नाला रोड का है, जो कचहरी से बेगमपुल की ओर जाता है। बीती सोमवार को करीब शाम 5 बजे कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी फेस-2 निवासी दो महिलाएं कचहरी परिसर से निकलने के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी बीच चार-पांच अज्ञात युवकों ने महिलाओं को बीच सड़क पर रोक लिया। युवकों ने दोनों महिलाओं को बीच सड़क पर रोककर मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने महिलाओं को गाड़ी में खीचने का प्रयास किया और मारपीट का विरोध करने पर उनके कपड़े फाड़ दिए। जब महिला चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से भाग निकले। पीडि़त महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस दोनों महिलाओं को लालकुर्ती थाने ले आई। महिलाओं ने बताया कि आज एक केस की तारीख थी। जिसमें वे आई हुई थी।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में काट दिए गए सैकड़ों आम के पेड़, मुख्यमंत्री से शिकायत पर ये हुआ, देखें वीडियो

महिलाओं ने बताया कि वे तारीख से आ रही थी। उनके पड़ोसी रिटायर्ड फौजी महेश चंद्र शर्मा ने पेड़ की एक लकड़ी के विवाद में केस किया हुआ है। जिसके कारण वे कचहरी तारीख में आए हुई थी। फौजी ने धमकी दी है कि अगर उन्होंने फिर से तारीख में जाने की कोशिश की तो जान से मार दिया जाएगा। वहीं एसओ लालकुर्ती ने बताया कि महिलाओं की तहरीर ले ली ग्ई है। घटना की जांच कराई जा रही है।